यह भी पढ़ें:
CG News: अवैध महुआ शराब बिक्री और निर्माण पर रोक लगाने की मांग, परसापानी के ग्रामीण पहुंचे SDOP कार्यालय प्रभारी जिला
आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा की जा रही सतत कार्रवाही के दौरान 28 अक्टूबर 2024 को संयुक्त टीम मे आबकारी वृत्त बसना, सरायपाली, पिथौरा, बागबाहरा और महासमुंद आंतरिक के द्वारा ग्राम पठारिपाली बेलडीह पठार सागुन भूतका में बेलडीही नाला के किनारे दो अलग-अलग जगह में झाड़ियों में कुछ लोग शराब निर्माण करते दिखाई दिए जो आबकारी टीम को देख भागने लगे, जंगल का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे।
तलाशी के दौरान छुपा कर रखा हुआ, 268 बोरियों में भरी हुई लहान प्रत्येक में कुल मात्रा 11400 किलो व पात्र में भरी हुई 680 बल्क लीटर हाथ भट्टी महुआ मदिरा बरामद कर अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।