scriptCG News: भट्टी में चढ़ी थी सात लाख रुपए की महुआ शराब, आबकारी टीम को देख जंगल से भागे आरोपी | Mahua liquor worth seven lakh rupees was burnt in the furnace | Patrika News
महासमुंद

CG News: भट्टी में चढ़ी थी सात लाख रुपए की महुआ शराब, आबकारी टीम को देख जंगल से भागे आरोपी

CG News: आबकारी विभाग की टीम ने सात लाख रूपए की अवैध महुआ शराब जब्त किया है। पुलिस को आते देख आरोपी जंगल से भाग निकले।

महासमुंदOct 29, 2024 / 03:20 pm

Love Sonkar

CG News
CG News: आबकारी विभाग ने दो अलग-अलग जगहों से सात लाख रुपए की अवैध महुआ शराब और निर्माण सामग्री जब्त की है। सात चढ़ी भट्टी में मदिरा निर्माण कार्य करते हुए 680 बल्क लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब और 268 प्लास्टिक बोरियों में भरी हुई महुआ लाहन कुल 11400 किलोग्राम बरामद कर जप्त की गई, जिसकी कुल कीमत 706000 रुपए है।
यह भी पढ़ें: CG News: अवैध महुआ शराब बिक्री और निर्माण पर रोक लगाने की मांग, परसापानी के ग्रामीण पहुंचे SDOP कार्यालय

प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा की जा रही सतत कार्रवाही के दौरान 28 अक्टूबर 2024 को संयुक्त टीम मे आबकारी वृत्त बसना, सरायपाली, पिथौरा, बागबाहरा और महासमुंद आंतरिक के द्वारा ग्राम पठारिपाली बेलडीह पठार सागुन भूतका में बेलडीही नाला के किनारे दो अलग-अलग जगह में झाड़ियों में कुछ लोग शराब निर्माण करते दिखाई दिए जो आबकारी टीम को देख भागने लगे, जंगल का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे।
तलाशी के दौरान छुपा कर रखा हुआ, 268 बोरियों में भरी हुई लहान प्रत्येक में कुल मात्रा 11400 किलो व पात्र में भरी हुई 680 बल्क लीटर हाथ भट्टी महुआ मदिरा बरामद कर अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

Hindi News / Mahasamund / CG News: भट्टी में चढ़ी थी सात लाख रुपए की महुआ शराब, आबकारी टीम को देख जंगल से भागे आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो