scriptCG Road Accident: बच्चों को स्कूल ले जा रहा वाहन खेत में जा पलटा, बड़ा हादसा टला…मचा हड़कंप | CG Road Accident: Vehicle carrying children to school overturns in field | Patrika News
महासमुंद

CG Road Accident: बच्चों को स्कूल ले जा रहा वाहन खेत में जा पलटा, बड़ा हादसा टला…मचा हड़कंप

Road Accident: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सेमलिया गांव में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टला। स्कूली विद्यार्थियों से भरी एक टाटा मैजिक वाहन रास्ते से अचानक पलटकर खेत में जा गिरा।

महासमुंदAug 02, 2024 / 12:35 pm

Khyati Parihar

CG Road Accident
Mahasamund Road Accident: सरायपाली नयागांव में कुटेला स्थित सेंट पल्लोटी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का वाहन जिसमें बच्चे सवार थे अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। जिससे बच्चे कीचड़ में सराबोर हो गए। हालांकि, राहत वाली बात यह है कि बच्चों को चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलते ही बीईओ व बीआरसीसी बच्चों से मिलने उनके निवास पहुंचे।
वाहन की जांच व वाहन चालक के खिलाफ कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। 1 अगस्त को सुबह लगभग 7.15 बजे सिरपुर, सिरबोड़ा, कोलियादेवरी की ओर के बच्चों को वाहन में बिठाकर मैजिक स्कूली वाहन क्रमांक ओआर 17 जी 0623 नयागांव की ओर बस्ती जा रहा था। इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर रोड से खेत में पलट गया। जिससे वाहन में सवार 13 बच्चे कीचड़ से सराबोर हो गए। वाहन को खेत में पलटा देख ग्रामीण तत्काल पहुंचे। बच्चों को सुरक्षित निकाला।
यह भी पढ़ें

Raipur Road Accident: पिता की दवाई लेने गई युवती को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

बच्चों को उनके गृहगाम पहुंचाया गया। इस घटना में किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई है। लेकिन ड्राइवर की लापरवाही सामने आ रही है। जानकारी अनुसार वाहन रोशन प्रधान तोरेसिंहा का है। जिसे कनपला निवासी मुक्ति बगर्ती द्वारा चलाया जा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार वाहन चालक स्कूली वाहन को अनियंत्रित होकर वाहन को खेत की ओर घुसा दिया। जिससे वाहन पलट गया।
बीइओ प्रकाश मांझी ने बताया कि वाहन पलटने की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे थे। तब तक बच्चे और वाहन को बाहर निकाल लिया गया था। बच्चों के घर मिलने पहुंचे थे। सभी सुरक्षित हैं। फिटनेस जांच, वाहन चलाने की अनुमति, वाहन चालक का लाइसेंस आदि के जांच के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा गया है।

Hindi News / Mahasamund / CG Road Accident: बच्चों को स्कूल ले जा रहा वाहन खेत में जा पलटा, बड़ा हादसा टला…मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो