स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद विकासखंड में 84 प्रतिशत, बसना में 89 प्रतिशत, सरायपाली में 85 प्रतिशत, तुमगांव में 87 प्रतिशत, बागबाहरा में 84 और पिथौरा में विकासखंड 84 प्रतिशत लोगों ने ही आयुष्मान कार्ड बनाया है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जगह-जगह शिविर आयोजित किए गए, लेकिन लोग नहीं आए।
Ayushman Card: घट रही दिलचस्पी
मोबाइल ऐप से आयुष्मान कार्ड बनाने में भी सर्वर की समस्या रहती है। जिसके कारण कई बार सारी प्रक्रिया नए सिरे से लोगों को करनी पड़ती है। पिछले कुछ दिनाें से सर्वर की दिक्कत आ रही है। लोगों को च्वाइस सेंटर के माध्यम से भी बनाने की सुविधा दी गई है। महासमुंद विकासखंड में ही सबसे ज्यादा 45211 कार्ड बनना शेष है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं, लेकिन लोग कार्ड बनाने के लिए नहीं आ रहे हैं। आयुष्मान कार्ड नहीं बनाने वालों में बुजुर्गों की संया ज्यादा है। कई बार बुजुर्गों का अंगूठा मैच नहीं होता है। जिससे दिक्कत आती है।
Ayushman Card: मोबाइल पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले आयुष्मान ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा आधार फेस आरडी ऐप डाउनलोड करना होगा। आयुष्मान ऐप में लॉगिन पर जाकर बेनिफिशियरी विकल्प चुनना होगा।
मोबाइल नंबर डालकर व ओटीपी डालकर लॉगिन के बाद राशनकार्ड विकल्प चुनकर अपना जिला व राशनकार्ड नंबर दर्ज करना होगा। सत्यापन के लिए 4 विकल्प प्रदर्शित होंगे। आधार ओटीपी, फिंगर प्रिंट और फेस का विकल्प चुन सकते हैं। आधार ऑथेटिकेशन के बाद केप्चर फोटो विकल्प पर जाकर अपना क्लोजअप फोटो केप्चर करना होगा। बाद एड्रेस व मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करना होगा। सबमिट करते ही ई-केवायसी पूर्ण हो जाएगी।
कई अस्पताल में आयुष्मान कार्ड नहीं चलता
बीजेपी ने चुनाव के पूर्व 10 लाख रुपए तक उपचार की सुविधा देने की बात कही थी, लेकिन अब तक लोगों को पांच लाख रुपए तक का ही उपचार मिल रहा है। घोषणाओं पर अमल अब तक नहीं किया गया है। सरकार ने भी अब तक इस पर चुप्पी ही साध रखी गई है। जबकि, सरकार को बने लगभग 8 माह हो चुके हैं। कई बार लोग आयुष्मान से उपचार करने के लिए अस्पताल जाते हैं, लेकिन उन बीमारियों का उपचार आयुष्मान से नहीं होने की बात कही जाती है। इसके बाद लोगों को पैसे खर्च ही करने पड़ते हैं। वहीं कई अस्पताल में आयुष्मान कार्ड नहीं चलता है। जिस कारण लोगों को संबद्ध अस्पताल आने-जाने में भी पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
22 अगस्त 2024 तक की स्थिति
विकासखंड लक्ष्य आयुष्मान कार्ड शेष
महासमुंद 277219 232008 45211 बागबाहरा 220134 184643 35491 पिथौरा 234892 197158 37734 बसना 187256 166256 21000 सरायपाली 194470 165691 28779 तुमगांव 7737 6764 973 कुल 1121708 952520 169188