अभाविप के नगर मंत्री लवेश साहू ने बताया पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ महीनों से महिला सुरक्षा से संबंधित घटनाओं में गंभीर बढ़ोतरी हुई है। इन जघन्य अपराधों में शामिल दोषियों को ममता सरकार बचाने की कोशिश कर रही है। बंगाल में हो रहीं घटनाएं मानवता को शर्मसार कर रही हैं। इन सभी घटनाओं और ममता सरकार की चुप्पी के खिलाफ
(ABVP) महासमुंद के कार्यकर्ताओं ने फव्वारा चौक पर ममता सरकार का पुतला जलाया।
जाने ललित साहू ने क्या कहा
बता दे कि अभाविप महासमुंद के जिला संयोजक ललित साहू ने कहा कि ममता सरकार की इस असंवेदनशीलता व अपराधियों को संरक्षण देने की नीति के खिलाफ छात्र-छात्राओं में आक्रोश है। पुतला दहन के माध्यम से अभाविप ने यह संदेश दिया कि बंगाल की जनता और देशभर के युवा अब चुप नहीं बैठेंगे। दोषियों को सजा दिलाने और बंगाल में महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
छात्रों ने दी चेतावनी
वही प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई, तो पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन होंगे। संगठन मंत्री शिवशंकर प्रजापति ने कहा कि इस विरोध का उद्देश्य महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए सरकार को जगाना है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। इस मौके पर निखिल चंद्राकर, हमेंद्र चंद्राकर, मोहित तिवारी, आर्यन तारक, भारत लहरे उपस्थित थे।