नेताओं, अधिकारियों या किसी शख्स की सुरक्षा खतरों को देखते हुए सरकार और पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई जाती है। यह जेड प्लस, जेड, वाई या एक्स कैटगरी की सुरक्षा-व्यवस्था होती है। अदिति सिंह को वाई कैटेगरी की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई गई है। वाई कैटगरी में 11 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं। इनमें दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर्स (पीएसओ) शामिल होते हैं।