कल इन जिलों में बारिश के आसार
आईएमडी ने कल यानी सोमवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और हरिद्वार जिले में बारिश के आसार जताए हैं। इसके अलावा कल राज्य के 33 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना जताई है। साथ ही तीन जिलों में कल गर्जना के साथ आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ये भी पढ़ें-
Winter holidays:हाईकोर्ट में 13 जनवरी से 9 फरवरी तक अवकाश घोषित आगे भी खराब रहेगा मौसम
आईएमडी ने उत्तराखंड के कुछ इलाकों में आज से ही बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक सोमवार को राज्य के 10 जिलों में बारिश हो सकती है। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात भी हो सकता है। आईएमडी के मुताबिक सात जनवरी को भी चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश की संभावना है। उसके बाद 10 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक 11 जनवरी को भी राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश की संभावना है।