सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि जातीय तथा क्षेत्रीय समीकरण साधने की कवायद के चलते योगी सरकार 2.0 में इस बार तीन उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं। चूंकि बीजेपी 2024 की रणनीति के साथ काम कर रही है जिसके चलते ये सारी कवायद की जा रही है। उपमुख्यमंत्री के लिए जो नाम हैं उनमें सबसे आगे है बेबी रानी मौर्या। आपको बता दें कि बेबी रानी मौर्य, उत्तराखण्ड की पूर्व राज्यपाल रह चुकी हैं और उन्हें पद से इस्तीफा देकर आगरा ग्रामीण चुनाव लड़वाया गया। वहीं दूसरे जिस नाम की चर्चा सबसे ज्यााद है वो नाम हैं पीएम मोदी के सबसे खास माने जाने वाले गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस एके शर्मा का और तीसरा नाम है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का। इन्हें भी डिप्टी सीएम का पद दिया जा सकता है।
वहीं पिछली सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा डा. दिनेश शर्मा को इस बार आराम दिया जाएगा और उन्हें संगठन के काम की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। मन्त्रिण्डल की बात करें तो कयास लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री और तीन उप मुख्यमंत्री समेत तकरीबन 60 मंत्री शपथ ले सकते हैं। इन 60 मंत्रियों में करीब 28 से 30 मंत्री कैबिनेट स्तर के होंगे, जबकि 11 से 12 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा 22 से 23 विधायक राज्य मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
मंत्री पद के लिए जिन चेहरों का नाम आगे चल रहा है उनमें हैं सतीश महाना, सुरेश कुमार खन्ना, सिद्धार्थनाथ सिंह, ब्रजेश पाठक, जितिन प्रसाद, सूर्य प्रताप शाही, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, श्रीकांत शर्मा, आशुतोष टंडन गोपाल जी, अनिल राजभर, जय प्रताप सिंह आदि। वहीं अपना दल तथा निषाद पार्टी के भी दो-दो विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। इसके अलावा असीम अरुण, दयाशंकर सिंह, पंकज सिंह रामपाल वर्मा, अदिति सिंह तथा राजेश्वर सिंह को भी मंत्री बनाया जा सकता है।