scriptYogi Adityanath Birthday: सीएम योगी को अखिलेश और मायावती ने कुछ इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई | Yogi Adityanath Birthday Akhilesh yadav and mayawati Wish CM Yogi | Patrika News
लखनऊ

Yogi Adityanath Birthday: सीएम योगी को अखिलेश और मायावती ने कुछ इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

Yogi Adityanath Birthday: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 5 जून को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं।

लखनऊJun 05, 2023 / 03:23 pm

Rizwan Pundeer

UP Political Leaders

ट्विटर पर मायावती और अखिलेश ने योगी को बधाई दी है।

Yogi Adityanath Birthday: सीएम योगी आदित्यनाथ को आज उनके जन्मदिन पर उनके राजनीतिक धुरविरोधी अखिलेश यादव और मायावती ने भी बधाई दी है। दोनों पूर्व सीएम ने ट्विटर पर योगी आदित्यनाथ के लिए बधाई संदेश लिखा है। अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ को टैग किया है तो मायावती ने उनको बिना टैग किए ही ट्वीट किया है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अंग्रेजी में किए ट्वीट में लिखा है, ‘योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।’ बसपा मुखिया मायावती ने ट्विटर पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें तथा उनके स्वस्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना।’
लगातार सबसे लंबे समय तक सीएम रहने वाले सीएम हैं योगी
योगी आदित्यनाथ के नाम पर लगातार सबसे लंबे समय तक उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड है। इस मौके पर देशभर के राजनीतिक लोगों ने योगी को जन्मदिन पर बधाई दी है। मायावती और अखिलेश यादव के अलावा यूपी के एक और पूर्व सीएम और केंद्र की सरकार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। वे पूरे मनोयोग और समर्पण के साथ, उत्तर प्रदेश को एक विकसित राज्य बनाने के लिये काम कर रहे हैं। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें एवं दीर्घायु करें।

Hindi News / Lucknow / Yogi Adityanath Birthday: सीएम योगी को अखिलेश और मायावती ने कुछ इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो