scriptWorld AIDS Day: एचआईवी संक्रमण का नया चेहरा, यूपी में 60% युवा प्रभावित | World AIDS Day 60 percent youth affected through HIV infection in UP | Patrika News
लखनऊ

World AIDS Day: एचआईवी संक्रमण का नया चेहरा, यूपी में 60% युवा प्रभावित

World AIDS Day: उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा एचआईवी संक्रमित पंजीकृत हैं, जिनमें 60% युवा (18-24 वर्ष) शामिल हैं।

लखनऊDec 01, 2024 / 09:33 am

Sanjana Singh

World AIDS Day

World AIDS Day

World AIDS Day: एचआईवी संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। हर उम्र के लोग संक्रमण की चपेट में है। डराने वाली बात यह है कि कम उम्र के युवक और युवतियां एचआईवी संक्रमण की जद में आ रहे हैं। कुल संक्रमितों में युवक-युवतियों की हिस्सेदारी करीब 60 फीसदी है। यह चौकाने वाले आंकड़े उप्र राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के हैं।
प्रदेश में 120412 एचआईवी संक्रमित पंजीकृत हैं। केजीएमयू में करीब 4000 व लखनऊ के बाकी सेंटरों में करीब 2000 मरीज पंजीकृत हैं। इन मरीजों का इलाज एआरटी सेंटर में चल रहा है। मरीजों की मुफ्त जांच, दवा व काउंसिलिंग की सुविधा है। आंकड़ों के मुताबिक एचआईवी संक्रमण की चपेट में सबसे ज्यादा युवा हैं। 18 से 24 साल के युवाओं की संख्या लगभग 60 फीसदी है। बाकी 40 फीसदी संक्रमितों की उम्र 24 से अधिक है।

इलाज की ऑनलाइन निगरानी

एचआईवी संक्रमितों की दवा बीच में छूटने की गुंजाइश एकदम कम हो जाएगी। उप्र एड्स कंट्रोल सोसाइटी की तरफ से दवा खत्म होने से पहले ही संक्रमित के मोबाइल पर मैसेज भेज देगा। इससे संक्रमितों समय पर नजदीक सेंटर से दवा हासिल कर सकेंगे। संक्रमितों को एक माह की दवा मुहैया कराई जाती है।
यह भी पढ़ें

हिना खान को बॉयफ्रेंड रॉकी ने बताया मुमताज, ताजमहल के साथ शेयर की थी रोमांटिक तस्वीर

क्या है AIDS के लक्षण?

1-त्वचा का रंग खराब होना
2-अत्याधिक थकान
3-तेज बुखार
4-तेजी से वजन कमी
5-मुंह या जननांगों पर छाले

Hindi News / Lucknow / World AIDS Day: एचआईवी संक्रमण का नया चेहरा, यूपी में 60% युवा प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो