इलाज की ऑनलाइन निगरानी
एचआईवी संक्रमितों की दवा बीच में छूटने की गुंजाइश एकदम कम हो जाएगी। उप्र एड्स कंट्रोल सोसाइटी की तरफ से दवा खत्म होने से पहले ही संक्रमित के मोबाइल पर मैसेज भेज देगा। इससे संक्रमितों समय पर नजदीक सेंटर से दवा हासिल कर सकेंगे। संक्रमितों को एक माह की दवा मुहैया कराई जाती है।हिना खान को बॉयफ्रेंड रॉकी ने बताया मुमताज, ताजमहल के साथ शेयर की थी रोमांटिक तस्वीर
क्या है AIDS के लक्षण?
1-त्वचा का रंग खराब होना2-अत्याधिक थकान
3-तेज बुखार
4-तेजी से वजन कमी
5-मुंह या जननांगों पर छाले