scriptMahakumbh 2025: महाकुंभ को इको फ्रेंडली स्वरूप दे रहे हैं अन्य प्रदेशों से आए श्रमिक,जानें क्या हैं खास | Millions Participate 2025 Maha Kumbh at Sangam; Workers from Across India Contributing to Eco-Friendly Camp Construction | Patrika News
लखनऊ

Mahakumbh 2025: महाकुंभ को इको फ्रेंडली स्वरूप दे रहे हैं अन्य प्रदेशों से आए श्रमिक,जानें क्या हैं खास

Mahakumbh 2025: जनवरी 2025 में महाकुंभ का आयोजन संगम की रेती पर होने जा रहा है, जिसमें लाखों श्रद्धालु पुण्य लाभ के लिए शामिल होंगे। अस्थाई शिविरों का निर्माण और इको-फ्रेंडली निर्माण कार्य में विभिन्न राज्यों से आए श्रमिक भी योगदान दे रहे हैं।

लखनऊDec 01, 2024 / 05:00 pm

Ritesh Singh

श्रमिकों और कामगारों के लिए रोजगार का जरिया बना महाकुंभ

श्रमिकों और कामगारों के लिए रोजगार का जरिया बना महाकुंभ

 Mahakumbh 2025: जनवरी 2025 से संगम की रेती पर आस्था का महा समागम महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। इस आयोजन में पुण्य का भागीदार बनने के लिए देश विदेश से लाखों लोग प्रयाग की इस पुण्य भूमि में वास करेंगे। इसके लिए यहां बड़ी संख्या में अस्थाई शिविरों का निर्माण हो रहा है। कई राज्यों से कामगार और श्रमिक इसमें अपनी सेवा दे रहे हैं। यानी महाकुम्भ दूसरे प्रदेश से आए हजारों लोगों के लिए भी रोजगार का माध्यम बन रहा है। यही नहीं, दूसरे प्रदेशों से आए ये श्रमिक यहां इको फ्रेंडली शिविरों के निर्माण में भी अपना योगदान दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Yogi Government का निवेशकों से अपील: “आप निवेश करें, सुरक्षा और सुशासन की गारंटी मेरी”

ईको फ्रेंडली शिविर निर्माण की लगी होड़

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रयागराज महाकुंभ को दिव्य भव्य, स्वच्छ और व्यवस्थित स्वरूप प्रदान कर रही है। सरकार की मंशा कुम्भ मेला क्षेत्र को पॉलीथिन मुक्त रखने की है। सरकार की इस मंशा को आगे बढ़ा रहे हैं यहां अस्थाई शिविर लगाने वाली संस्थाएं और साधु संत। अपर कुम्भ मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी बताते हैं कि महाकुम्भ क्षेत्र में इस बार  8 हजार से अधिक संस्थाएं बसनी हैं जो पिछले कुम्भ की तुलना में डेढ़ गुना अधिक हैं। इन संस्थाओं में 4500 संस्थाएं ऐसी हैं जो महाकुंभ में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए अपने शिविर लगाती हैं। इन सभी संस्थाओं ने अपने अपने शिविर निर्माण में इस बार बांस से बने शिविर और प्रवेश द्वार निर्माण को प्राथमिकता दी है।
Mahakumbh 2025

त्रिवेणी की रेती पर वास करने की परंपरा

शास्त्री पुल के नीचे शिविर का निर्माण करा रहे देवरहा बाबा न्यास मंच के महंत राम दास का कहना है कि महाकुम्भ हो या माघ मेला त्याग और संयम के साथ त्रिवेणी की रेती पर वास करने की परम्परा रही है। इसके लिए कुटिया संस्कृति का भाव बांस से बने शिविरों में ही आता है। इसलिए धार्मिक संस्थाओं में बन रहे शिविरों में ईको फ्रेंडली शिविर बनाने को प्राथमिकता दी जा रही है। अखाड़ा क्षेत्र में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी में भी 32 कॉटेज बन रही हैं जो बांस के हैं।
यह भी पढ़ें

Kumbh Mela 2025: देश-विदेश में योगी सरकार के मंत्री करेंगे रोड शो

कई राज्यों से आए कारीगर और श्रमिक कर रहे हैं निर्माण

इन शिविरों और प्रवेश द्वार को तैयार करने के लिए देश के पांच से अधिक राज्यों से कारीगर और श्रमिक भी महाकुम्भ आए हैं। बिहार , गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से 25 हजार से अधिक लोग इस समय महाकुम्भ में इस कार्य में लगे हैं। बिहार के पूर्णिया से आए  शिविर बनाने वाले कारीगर शंभू का कहना है कि बिहार के चार जिलों से सात हजार से अधिक लोग महाकुम्भ में यह काम कर रहे हैं। शिविर की कुटिया, यज्ञशाला और एकांत साधना कक्ष के निर्माण के लिए बांस और सरपट से बनाए जा रहे शिविरों की मांग अधिक है। अखाड़ों में कॉटेज बना रहे रजत निषाद कहते हैं कि 15 दिनों के अंदर उन्हें 32 कुटिया निर्माण करने का काम मिला है।

श्रमिकों और कामगारों के लिए रोजगार का जरिया बना महाकुंभ

इस बार चार हजार हेक्टेयर में महाकुम्भ मेला बसाया जा रहा है। मेला क्षेत्र में 25 सेक्टर बनाए जा रहे हैं और हर सेक्टर में 400 से अधिक संस्थाएं बसाई जा रही हैं। इन संस्थाओं को बसाने में हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है। बाहर के प्रदेशों से आए कामगारों के अलावा स्थानीय स्तर पर भी हजारों लोगों को इससे काम मिला है। स्थानीय स्तर पर दारागंज, हेतापट्टी, मलवा छतनाग, झूंसी में माघ मेला में शिविरों का निर्माण करने वाले कारीगरों की यहां बहुत मांग है। इसके अलावा टेंटेज का काम करने वाले स्थानीय लोगों को भी महाकुंभ से रोजगार मिल रहा है।

Hindi News / Lucknow / Mahakumbh 2025: महाकुंभ को इको फ्रेंडली स्वरूप दे रहे हैं अन्य प्रदेशों से आए श्रमिक,जानें क्या हैं खास

ट्रेंडिंग वीडियो