scriptMinister Inspection Action: लखनऊ में सफाई पर मंत्री का सख्त रुख: गंदगी पर गिरी गाज | Minister Inspection Action: LKO Minister Orders Action: Zonal Officer Penalized Over Poor Cleanliness | Patrika News
लखनऊ

Minister Inspection Action: लखनऊ में सफाई पर मंत्री का सख्त रुख: गंदगी पर गिरी गाज

Minister Inspection Action: प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने लखनऊ में सफाई व्यवस्था पर सख्त रुख अपनाते हुए जोनल अधिकारियों को फटकार लगाई और एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।

लखनऊDec 01, 2024 / 04:31 pm

Ritesh Singh

Minister Inspection Action

Minister Inspection Action

Minister Inspection Action: लखनऊ में सफाई व्यवस्था की लापरवाही को लेकर नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना का गुस्सा फूट पड़ा। निरीक्षण के दौरान जोन-6 में सफाई की बदहाल स्थिति देखकर मंत्री ने जोनल अधिकारी मनोज कुमार यादव और सफाई निरीक्षक का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। उन्होंने अन्य जोनल अधिकारियों को भी चेतावनी दी कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने नगर निगम को सफाई व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025: सुरक्षा के नए आयाम महाकुंभ में बढ़ी भीड़ तो बज उठेगा अलार्म, जाने क्या हैं इसकी खासियत

मंत्री के निर्देश और कार्रवाई

जोनल अधिकारी-2 को भी गंदगी पर फटकार।
सफाई निरीक्षकों को नियमित रिपोर्टिंग के निर्देश।
निरीक्षण अभियान के दौरान जगह-जगह कूड़ा फैला मिला।

शहर में सफाई अभियान तेज

मंत्री के सख्त रुख के बाद नगर निगम ने शहरभर में सफाई अभियान तेज कर दिया है। टीमों को सभी क्षेत्रों में नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

UP Pan Masala Business: यूपी में पान-मसाला उत्पादन घटने से राजस्व पर पड़ेगा असर, पूरे देश के उद्योगों पर भी होगा प्रभाव 

प्रभाव

सफाई कर्मचारियों पर कड़ी नजर।
भविष्य में ऐसी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी।

Hindi News / Lucknow / Minister Inspection Action: लखनऊ में सफाई पर मंत्री का सख्त रुख: गंदगी पर गिरी गाज

ट्रेंडिंग वीडियो