अगले तीन दिनों तक यूपी में बिकेगी सस्ती शराब और बीयर, सरकार का फैसला
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बढ़े हुए दामों पर शराब और बीयर की बिक्री 11 मई से शुरू होगी। तब तक प्रदेश की सभी फुटकर दुकानों पर डिस्टलरियों से बढ़े हुए नए अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) अंकित किए हुए शराब और बीयर की बोतलें व केन आ जाएंगे। फिलहाल इस समय राज्य में पुराने स्टाक की ही शराब और बीयर पुराने दामों पर ही बेची जा रही है। इसलिए जिन दुकानों पर पुराने दामों की शराब या बीयर का स्टॉक है, ग्राहक ढूंढ-ढूंढकर वहां पहुंच रहे हैं और खरीद रहे हैं। इसके अलावा अगर कोई एमआरपी से ज्यादा दाम वसूल कर शराब और बीयर बेचने की कोशिश करता है तो उनके खिलाफ आबकारी विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।
बढ़े शराब के दाम आपको बता दें कि प्रदेश की योगी सरकार ने देसी और विदेशी शराब पर उपकर (सेस) लगाने का फैसला किया था। जिसके बाद देसी शराब की कीमत 11 मई से पांच रुपए बढ़ गई। जिसके चलते अब 65 रुपये में मिलने वाली बोतल अब 70 रुपये में मिलेगी। इसी तरह 75 वाली बोतल 80 रुपये में मिलेगी। वहीं अंग्रेजी शराब के दाम 11 मई से 10 से 400 रुपये तक बढ़ गए हैं।
विदेश से आने वाली शराब ज्यादा महंगीसरकार के फैसले के बाद 11 मई से होंगे ये दाम – विदेशी और मीडियम क्वालिटी की शराब- 180 मिली तक 10 रुपये, 180 से 500 मिली तक 20 रुपये और 500 मिली से अधिक की बोतल 30 रुपये महंगी
– रेगुलर शराब- 180 मिली तक 20 रुपये, 180 से 500 मिली तक 30 रुपये और 500 मिली से ज्यादा की बोतल 50 रुपये महंगी – प्रीमियम क्वालिटी की अंग्रेजी शराब- 180 मिली तक 20 रुपये, 180 से 500 मिली तक 30 रुपये और 500 मिली से ज्यादा 50 रुपये महंगी
– विदेश से आने वाली शराब के दाम सबसे ज्यादा बढ़े। इसमें 180 एमएल तक 100, 180 से 500 एमएल तक 200 और 500 एमएल से ज्यादा 400 रुपये महंगी बीयर भी हुई महंगी
स्ट्रांग और लैंगर- 500 एमएल तक 10 रुपये, 500 एमएल से अधिक 20 रुपये, 10 लीटर केग 200 रुपये, 20 लीटर केग 200 रुपये, 20 लीटर से अधिक केग पर 600 रुपये
समुद्र पार से आने वाली बीयर- 500 एमएल तक 20 रुपये, 500 एमएल से अधिक 30 रुपये महंगी