मानसून का अब दिखेगा रौंद्र रूप, 18 अगस्त तक होगी मूसलाधार बारिश, व्रजपात होने की चेतावनी
7 दिनों तक होगी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। लोगों को आज भी उमस का सामना करना पड़ेगा। दिन भर धूप खिली रहेगी। हालांकि, 15 अगस्त के दिन कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, IMD ने अगले सात दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम यूपी के कुछ हिस्सों में कम बारिश की गतिविधि की भी भविष्यवाणी की है। इन जिलों में भारी बारिश के बिजली गिरने की चेतावनी
सोमवार को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और उसके आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज जिले में बादल गरजने के साथ साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।