scriptWeather Update: यूपी में पहुंचा मानसून, 5 दिनों तक बारिश और आंधी का अलर्ट, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत | Weather Update Rain and storm alert for 5 days aaj ka mausam Weather Forecast | Patrika News
लखनऊ

Weather Update: यूपी में पहुंचा मानसून, 5 दिनों तक बारिश और आंधी का अलर्ट, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

Weather Update: उत्तर प्रदेश में आखिरकार मानसून की एंट्री हो चुकी है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, कुछ जिलों में आंधी चलने की चेतावनी जारी की है।

लखनऊJun 28, 2024 / 09:37 pm

Anand Shukla

CG Monsoon Update
Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित यूपी में मॉनसून प्रवेश कर चुका है। गुरुवार देर रात दिल्ली- एनसीआर में जमकर बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में भारी जल-जमाव हो गया। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की भी जरूरत है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले दो से चार दिनों तक और तराई इलाकों में अगले पांच दिनों तक भी बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

नोएडा पुलिस को बड़ी मिली कामयाबी, मोबाइल टावर से चोरी किए गए उपकरणों को खरीदने वाला गिरफ्तार

बारिश होने से मौसम हुआ सुहाना

नोएडा- गाजियाबाद सहित कई शहरों में शुक्रवार सुबह मूसलाधार बारिश हुई है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली है। सुबह-सुबह भारी बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। हालांकि, मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जताया था कि 28 जून को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक जगहों पर गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।

यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर, बिजनौर, हापुड़, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, संभल, रामपुर, बदायूं, पीतीभीत, शाहजहांपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, इलाहाबाद और जौनपुर में बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

यूपी के इन जिलों में भी बारिश होने की संभावना

इसके अलावा यूपी के फिरोजाबाद, इटावा, फर्रुखाबाद, ललितपुर, झाँसी, महोबा, जालौन, कानपुर, कन्नौज, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, एटा, मैनपुरी, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, बहराइच, बाराबंकी, लखनऊ, रायबरेली, हमीरपुर, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, सोनभद्र, वाराणसी, मिर्जापुर अंबेडकरनगर, आजमगढ़, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, मऊ, गाजीपुर, और संतकबीरनगर में लगभग सभी स्थानों पर बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News/ Lucknow / Weather Update: यूपी में पहुंचा मानसून, 5 दिनों तक बारिश और आंधी का अलर्ट, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो