विदेश भागने की फिराक में थी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम, पुलिस ने फिर यूं कसा शिकंजा, अब गिरफ्तारी या…
बादलों की वजह से बढ़ेगी रात की गर्मीसीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बादल आने पर रात में गर्मी और बढ़ जाएगी। उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो जाएंगे। इस सप्ताह बादल छाए रहने के आसार तो हैं, लेकिन बारिश कुछ ही हिस्सों में होगी। पूरे उत्तर प्रदेश में अभी बारिश की संभावना नहीं दिख रही है। 16 मई को दक्षिण उत्तर प्रदेश में 25-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जो 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हो सकती है।
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के मौसम प्रभारी मो. दानिश ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में आया ‘असानी’ तूफान तेजी के साथ उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसी के साथ बंगाल की खाड़ी से चल रही ठंडी हवाओं के चलते यूपी के दक्षिणी छोर पर बसे जिलों में अगले 24 से 36 घंटों तक तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।