scriptWeather Alert: 14 जिलों में 3 दिन भीषण बारिश, 43 जिलों में वज्रपात की संभावना, IMD का डबल अलर्ट | Weather Alert today imd Forecast Heavy Rain uttar pradesh mausam | Patrika News
लखनऊ

Weather Alert: 14 जिलों में 3 दिन भीषण बारिश, 43 जिलों में वज्रपात की संभावना, IMD का डबल अलर्ट

Weather Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार अपनी चाल बदल रहा है। कहीं तेज बारिश से राहत तो कहीं तेज धूप लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। अब मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है।

लखनऊAug 09, 2023 / 12:24 pm

Vishnu Bajpai

Weather today forecast

मौसम का पूर्वानुमान

Weather Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार अपनी चाल बदल रहा है। कहीं तेज बारिश से राहत तो कहीं तेज धूप लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। अब मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी किए ताजा अलर्ट के अनुसार अगले 72 घंटे तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के 43 जिलों में बादल मेहरबान रहेंगे। इस दौरान 25‌ जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की ज्यादा संभावना है। जबकि 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही 14 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
आंचलिक ‌विज्ञान नगरी लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले 3 दिनों तक पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7 मिली मीटर के सापेक्ष 21 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई। जो सामान्य से 185 प्रतिशत अधिक है। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7 मिलीमीटर के सापेक्ष 11 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई। जो 57 प्रतिशत ज्यादा है। पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो अनुमानित 7 मिलीमीटर के सापेक्ष 17 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। यह अनुमान से 135 प्रतिशत ज्यादा है।
लखनऊ में दिनभर रही बादलों की आवाजाही, कहीं-कहीं जमकर बरसे बादल
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में दिनभर बादलों की आवाजाही लगी रही। जबकि एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और बौछारें भी पड़ी हैं। हालांकि पिछले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कई इलाकों में भारी बारिश हुई। हालांकि मानसून सक्रिय होने के बावजूद भी मंगलवार को कुछ इलाकों में बादलों की आवाजही रही। अब मौसम विज्ञान विभाग द्वारा आगामी तीन दिनों तक पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बिजली गिरने तथा भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
अब इन जिलों में बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी
आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है। बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी एवं आस-पास इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आस-पास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है।

Hindi News / Lucknow / Weather Alert: 14 जिलों में 3 दिन भीषण बारिश, 43 जिलों में वज्रपात की संभावना, IMD का डबल अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो