scriptWeather Alert: यूपी में भयंकर बारिश का अलर्ट, 20 जिलों में चक्रवात की चेतावनी, जानें कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल | Weather Alert aaj ka mausam IMD Heavy Rainfall Alert in up and cyclone | Patrika News
लखनऊ

Weather Alert: यूपी में भयंकर बारिश का अलर्ट, 20 जिलों में चक्रवात की चेतावनी, जानें कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल

Weather Alert: बंगाल की खाड़ी में हवा का दबाव बनने से एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने वाला है। ऐसे में प्रदेश में तेज आंधी के साथ भयंकर बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

लखनऊJul 24, 2023 / 08:45 am

Anand Shukla

up_alert_in_up.jpg

सोमवार को यूपी में तेज आंधी के साथ भयंकर बारिश का अलर्ट

Weather Alert: उत्तर प्रदेश में बढ़ती उमस और गर्मी से जल्द ही राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार 25 जुलाई से प्रदेश में एक बार फिर से मानसून एक्टिव होने वाला है। इसके चलते प्रदेश में बारिश का सिलसिल शुरू हो जाएगा। सोमवार को प्रदेश के कुछ जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही करीब 40 जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार 29 जुलाई तक प्रदेश के अलग अलग जिलों में लगातार बारिश होने की उम्मीद है। वहीं, इस दौरान कई जिलों में भयंकर बारिश और चक्रवात के चलते बिजली गिरने की संभावना है। इसके लिए प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें

यूपी में आज एक्टिव होगा नया मानसून, 3 दिनों का मूसलाधार बारिश का अलर्ट


इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
वहीं, अगर बात करें राजधानी लखनऊ की तो आज बादलों का आवाजाही लगा रहेगा। इससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। इसके अलावा लखनऊ के आसपास जिलों में हल्की बूंदा बांदी के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 24 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

इसके साथ ही 24 जुलाई से 25 जुलाई तक बहराइच, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, सहारनपुर, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर और श्रावस्ती के आसपास के क्षेत्र में भी तेज बारिश की भी संभावना जताई गई है। वहीं, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलरामपुर और बाराबंकी में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश की संभावना
पिछले दिनों में लखनऊ का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार के बाद लखनऊ और आसपास के जिलों में बारिश होने के आसार हैं। इसके बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं, सोमवार को पश्चिमी यूपी समेत तराई बेल्ट से जुड़े जिलों में छिटपुट बारिश के आसार हैं।

Hindi News / Lucknow / Weather Alert: यूपी में भयंकर बारिश का अलर्ट, 20 जिलों में चक्रवात की चेतावनी, जानें कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो