scriptUP Nikay Chunav 2023: निकाय चुुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म, 37 जिलों में डाले गए वोट | Voting begins in 37 districts for first phase of UP civic elections | Patrika News
लखनऊ

UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म, 37 जिलों में डाले गए वोट

UP Nikay Chunav 2023 Live: यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है। पहले चरण में 37 जिलों में 23,626 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हुई।

लखनऊMay 04, 2023 / 06:06 pm

Vishnu Bajpai

img-20230504-wa0080.jpg
UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। लाइन में लगे लोग 6 बजे के बाद भी वोट डाल सकेंगे। बता दें के 37 जिलों की 10 नगर निगम, 104 नगर पालिका और 276 नगर पंचायत के लिए वोट डाले गए।
बिजनौर में युवती ने शादी से पहले किया मतदान, वोट डालने के बाद बरात ले गया दूल्हा
बिजनौर के नूरपुर में एक मतदान केंद्र पर दूल्हा पहले वोट डालने के लिए पहुंचा इसके बाद ही वह बरात लेकर गया। वहीं, इंटर कॉलेज बिजनौर में मतदान केंद्र पर एक युवती ने शादी से पहले मतदान को प्राथमिकता दी। इस युवती की बरात आज शाम को ही आनी है। घर में चल रही शादी की तैयारियों के बीच समय निकालकर युवती ने मतदान करना बेहतर समझा।
लखनऊ में भाजपा मेयर उम्मीदवार ने पकड़ा फर्जी बीएलओ
लखनऊ में भाजपा की मेयर उम्मीदवार सुषमा खर्कवाल और पार्षद उम्मीदवार दीपक सोनकर गुरुवार को लाटूश रोड स्थित विद्यंत कॉलेज पोलिंग स्टेशन पहुंचे तो यहां फर्जी बीएलओ बनकर 2 लोग वोट डलवा रहे थे। यह लोग अंदर कक्ष तक आ का जा रहे थे। सुषमा खर्कवाल ने जब पूछताछ की तब पता चला कि यह फर्जी हैं। बाद में पीठासीन अधिकारी ने कहा कि यह लोग उनके जानने वाले हैं। दोनों फर्जी बीएलओ फर्जी पास लगाए हुए थे।
3 बजे तक गोण्डा में सबसे ज्यादा 52 प्रतिशत मतदान

गोरखपुर में भोजपुरी अभिनेत्री काजल निषाद ने चुनाव में गड़बड़ी का लगाया आरोप
गोरखपुर में सपा प्रत्याशी भोजपुरी अभिनेत्री काजल निषाद ने भाजपा सरकार पर चुनाव में गड़बड़ी में कराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा भाजपा सरकार यहां अपना राज चला रही है। सरकार ने अभी तक गोरखपुर में कोई काम नहीं किया। बूथ से 10-12 लोगों को वापस भेजा जा रहा है। ‘बूथ नंबर-381 में लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा’। सपा प्रत्याशी काजल निषाद ने डीएम से मामले की शिकायत की है।
गाजीपुर में सपाइयों ने दिया धरना, जौनपुर में फर्जी वोटिंग में 29 लोगों को हिरासत में लिया
मतदान के दौरान सपा कार्यकर्त्ताओ ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाकर धरना शुरू कर दिया। गाजीपुर शहर के सेंट लूदर्स कान्वेंट स्कूल के पोलिंग बूथ पर धरने की सूचना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने धरने पर बैठे सपा कार्यकर्त्ताओं को हिरासत में लिया है। दूसरी ओर जौनपुर के खेतासराय में मतदान के दौरान आधार कार्ड मिसमैच के मामले में 12 महिलाओं और 17 पुरुषों को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस सभी को लेकर थाने लेकर गई। जहां उनसे पूछताछ की जा रही थी।
चंदौली की नगर पंचायत सैयदराजा में फर्जी मतदान को लेकर हंगामा, बूथों पर तनाव
चंदौली की नगर पंचायत सैयदराजा में फर्जी मतदान को लेकर हंगामा हो गया। यहां बूथ संख्या 10 ‘सखी बूथ’ और बूथ संख्या 12 पर फर्जी मतदान को लेकर काफी हंगामा हुआ। सैयदराजा पुलिस ने दोनों जगहों से कई लोगों को हिरासत में लिया है। जबकि बूथ संख्या 12 कल्याणपुर में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया गया। पुलिस का कहना है कि कुछ लोग फर्जी वोटिंग का आरोप लगा रहे थे। अब शांति है। वहीं इससे पहले चंदौली में ‘आप’ प्रत्याशी ने फर्जी मतदान का आरोप लगाकर हंगामा किया था। इस दौरान काफी नोकझोंक भी हुई थी। ‘आप’ प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी और उसके समर्थकों पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया था।
यूपी में दोपहर एक बजे तक करीब 39 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान
यूपी नगर निकाय के पहले चरण में 1 बजे तक उन्नाव में 38 प्रतिशत, फतेहपुर 33.94 प्रतिशत, हरदोई 39.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं ललितपुर में 38.18 प्रतिशत, उरई में 35.70 और झांसी में 30.53 प्रतिशत वोट पड़े हैं. गोरखपुर नगर निगम के लिए 23.49 प्रतिशत और गोरखपुर नगर पंचायत के लिए 36.40 प्रतिशत मतदान हुआ है. देवरिया में 36.28 प्रतिशत, कुशीनगर में 39.90 प्रतिशत, महराजगंज में 37.28 प्रतिशत वोट पड़े।
शामली में रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया
शामली से रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। राष्ट्रीय लोकदल के विधायक प्रसन्न चौधरी ने आरोप लगाया कि प्रशासन सत्ता पक्ष के दबाव में काम कर रहा है। हंगामे के दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस दौरान विधायक ने कहा कि जनता भाजपा की तानाशाह सरकार के खिलाफ वोट कर रही है।
बरेली में चुनाव प्रचार के दौरान बवाल, प्रत्याशियों के बीच फायरिंग और पथराव में पांच घायल
बरेली में 2 प्रत्याशियों के बीच जमकर फायरिंग और पथराव हुआ है। दोनों निर्दलीय प्रत्याशी मोहल्ले में वोट मांग रहे थे और वोट मांगने को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। जिसके बाद जमकर कई राउंड फायरिंग और पथराव हुआ है। यहां 11 मई मतदान होना है। इसी क्रम में सभी पार्टियों के प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच बरेली के फरीदपुर में दोनों निर्दलीय प्रत्याशी मोहल्ले में वोट मांग रहे थे। इसी को लेकर आपस में कहासुनी हो गई।
अमरोहा में मुस्लिम समाज की भाजपा कार्यकर्ताओं से कहासुनी, जमकर हुआ पथराव
अमरोहा जिले के गजरौला कोतवाली क्षेत्र में वोटिंग के दौरान भाजपा और मुस्लिम समाज के लोगों में कहासुनी हो गई। इस दौरान दोनों ओर जमकर पथराव हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर लोगों को वहां से खदेड़ा। इस दौरान पत्‍थरबाजी कर रहे एक युवक को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है।
सपा का दावा-पहचान पत्र में स्पेलिंग मिस्टेक बताकर लोगों ने वोट देने से रोका जा रहा
यूपी निकाय चुनाव 2023 के पहले चरण के मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी ने दावा किया कि मतदान करने से लोगों को रोका जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने दावा किया कि मैनपुरी में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मतदाताओं के पहचान पत्र में स्पेलिंग मिस्टेक होने पर वोट डालने से जबरन रोका जा रहा है। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सुबह सात बजे से 11 बजे तक पूरे प्रदेश में करीब 19 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने पत्नी के साथ किया मतदान
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने मतदान किया
उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया।

लखनऊ के ऐशबाग में विपक्षी पार्टियों ने किया बवाल, धक्का मुक्की के बीच पुलिस ने फटकारी लाठी
नगर निगम जोन-2 ऐशबाग में मतदान करने पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के सामने विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने बवाल कर दिया। हंगामा बढ़ता देख पहुंची पुलिस ने लाठी फटकारकर लोगों को शांत किया। बताया जा रहा है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा अपने समर्थकों के साथ मतदान के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके समर्थकों को बूथ के अंदर जाता देख विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता भड़क गए। उन्होंने नारेबाजी के साथ धक्कामुक्की शुरू कर दी।
11 बजे तक चंदौली में 22.5 और आगरा में 22.87 प्रतिशत मतदान
निकाय चुनाव के पहले चरण में सुबह 11 बजे तक चंदौली में कुल 22.5 प्रतिशत, पीडीडीयू नगर में 23.28, चकिया में 28.15 और सैयदराजा में 23.56 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा आगरा में सुबह 11 बजे तक कुल 22.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
चंदौली में ‘आप’ प्रत्याशी ने लगाया फर्जी मतदान का आरोप, नोकझोंक-हंगामा
निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दौरान चंदौली में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने फर्जी मतदान का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। ‘आप’ प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी और उसके समर्थकों पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रत्ना सिंह ने सुबह तीन घंटे तक हुए मतदान को निरस्त करने की की मांग की। पुलिस ने फर्जी मतदान के आरोप में 5 महिलाओं सहित नौ लोगों को हिरासत में लिया है। इसकी सूचना पर सभी विपक्षी दलों के प्रत्याशी चंदौली के बूथ संख्या पांच पर पहुंचे। यहां काशीराम आवासीय प्राथमिक विद्यालय में हंगामा करने लगे।
लखीमपुर में भाजपा प्रत्याशी के बेटे को सपाइयों ने पीटा, पोलिंग बूथ पर हंगामा
लखीमपुर के मुस्लिम बाहुल्य पोलिंग बूथ गुटैया बाग इलाके में सपाइयों ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी पुष्पा सिंह के बेटे पर हमला कर दिया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी के बेटे से जमकर मारपीट की गई। साथ ही गाड़ी के शीशे आदि तोड़े, भारी बवाल किया। पुलिस मौके पर लोगों को समझा रही है। यह प्राथमिक जानकारी है। खबर अभी अपडेट की जा रही है।
फिरोजाबाद में सपा प्रत्याशी के बेटे को गोली मारी, ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है, इसी बीच फिरोजाबाद से सपा प्रत्याशी के बेटे को गोली मारने की बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जिले में मतदान से पहले एक चुनावी रंजिश के चलते समाजवादी प्रत्याशी के बेटे को गोली मारी गई है। घायल को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भर्ती करवाया गया है। अभी इस खबर में और जानकारी जुटाई जा रही है।
मैनपुरी में चुनाव ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से एसडीएम की मौत
मैनपुरी में चुनाव की ड्यूटी के दौरान एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। एसडीएम नगर पंचायत ज्योति खुढिया के चुनाव अधिकारी थे। वह कलेक्ट्रेट पर अतिरिक्त डिप्टी कलेक्टर पद पर तैनात थे।
मुरादाबाद में दस बजे तक 12 और झांसी में 7.58 फीसदी मतदान
निकाय चुनाव 2023 के पहले चरण के तहत मुरादाबाद में सुबह नौ बजे तक 12 फीसदी मतदान हुआ। जबकि झांसी में 7.58 फीसदी मतदान ईवीएम से और 10.49 फीसदी मतदान बैलेट पेपर से हुआ है। इसके अलावा गोण्डा में 11.98 प्रतिशत और सहारनपुर में 14 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। वाराणसी में सुबह 9 बजे तक 5.25 प्रतिशत मतदान और गंगापुर नगर पंचायत में 13.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
कैराना में फर्जी वोटिंग करने पहुंचे युवक को पकड़ा, पुलिस कर रही पूछताछ
शामली जिले के कैराना में गुरुवार को मतदान के दौरान एक युवक को पकड़ लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह युवक फर्जी वोट डालने आया था। कैराना के पब्लिक इंटर कॉलेज के बूथ पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। अभी उसकी पहचान नहीं खोली गई है।
यूपी में निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू, सीएम योगी ने गोरखपुर में डाला पहला वोट
योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव-2023 के लिए गोरखपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार होने के साथ ही प्रमुख कर्तव्य भी है। अपने नगर निकाय को और अधिक सशक्त करने के लिए आप भी मतदान अवश्य करें। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नगर निकाय के चुनाव के लिए प्रदेश में 4.32 करोड़ से अधिक मतदाता भाग ले रहे हैं। प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को सकुशल कराने की सारी व्यवस्थाएं की हैं। मुझे विश्वास है कि यह चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे।
44 हजार से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में, 13 मई को आएंगे नतीजे
गुरुवार सुबह सात बजे से निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस फेज में 10 नगर निगमों के महापौर और 820 पार्षदों, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्षों, 2,740 नगर पालिका परिषद सभासदों, 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3,645 नगर पंचायत सदस्यों समेत कुल 7,593 पदों के लिए 44000 से अधिक उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी। 13 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव के दौरान महापौर और पार्षद पद के लिए ईवीएम से मतदान होगा।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्‍था के बीच चंदौली में मतदान को पहुंचे लोग
यूपी निकाय चुनाव 2023 के लिए गुरुवार सुबह सात बजे से ही चंदौली में लोग मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए पहुंच गए। यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्‍था के बीच मतदान कर्मचारियों ने लोगों का मतदान शुरू कराया। इस दौरान लोगों के चेहरे अलग तरह का उत्साह दिखाई दिया।

Hindi News / Lucknow / UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म, 37 जिलों में डाले गए वोट

ट्रेंडिंग वीडियो