रहीमाबाद इलाके के रामनगर गांव निवासी राधे की पत्नी 6 माह पूर्व नाराज होकर अपने मायके चली गई थी। काफी प्रयास के बाद भी वह वापस नहीं लौटी। अब पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशी घर-घर हर व्यक्ति से मिल रहे हैं और उसका दर्द सुन कर मदद का आश्वासन दे रहे हैं। पंचायत चुनाव के लिए राधे के पास भी एक उम्मीदवार वोट मांगने पहुंचा। राधे ने उससे साफ कह दिया कि अगर मेरा वोट चाहिए तो मेरी रूठी पत्नी को वापस लेकर आओ। राधे का कहना है कि जो भी प्रत्याशी उसकी नाराज पत्नी को मनाकर वापस लाएगा, उसको ही मेरा वोट मिलेगा। रामनगर गांव ही इलाके में भी राधे की शर्त लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
रामनगर में 19 अप्रैल को मतदानरामनगर में 19 अप्रैल को मतदान होगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए चार चरणों में मतदान हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल को 18 जिलों में होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 19 अप्रैल को 20 जिलों में होगा, जिनमें लखनऊ भी शामिल है। 26 अप्रैल को 20 जिलों में और 29 अप्रैल को 17 जिलों में मतदान होगा।