Quick Read: चलती ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, ट्रेन के प्लेटफार्म पर रुकते ही महिला को भेजा जिला अस्पताल
पटना-कोटा स्पेशल ट्रेन के स्लीपर कोच में सवार महिला यात्री ने रविवार की रात बच्चे को जन्म दिया। वह पति के साथ पटना से सवाई माधोपुर राजस्थान जा रही थी। उन्नाव में ट्रेन को रोककर परिवार को उतारा गया और अस्पताल भेजा गया।
Quick Read: चलती ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, ट्रेन के प्लेटफार्म पर रुकते ही महिला को भेजा जिला अस्पताल
चलती ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्मउन्नाव. पटना-कोटा स्पेशल ट्रेन के स्लीपर कोच में सवार महिला यात्री ने रविवार की रात बच्चे को जन्म दिया। वह पति के साथ पटना से सवाई माधोपुर राजस्थान जा रही थी। उन्नाव में ट्रेन को रोककर परिवार को उतारा गया और अस्पताल भेजा गया। जीआरपी के अनुसार साहिदा बानो पटना-कोटा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में सफर कर रही थी। वह एस-3 बोगी के छह नंबर सीट पर सो रही थी। ट्रेन के लखनऊ से निकलते ही उसे प्रसव पीड़ा हुई और चलती ट्रेन में महिला यात्री ने कोच में ही बच्चे को जन्म दिया। रात करीब 1.19 बजे उन्नाव जंक्शन पर ट्रेन पहुंची। ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रुकते ही जीआरपी व आरपीएफ ने जच्चा-बच्चा को कोच से उतारा और एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने बच्चा व जच्चा दोनों ही सुरक्षित होने बात कही। करीब 25 मिनट तक ट्रेन उन्नाव स्टेशन पर रुकी रही। इसके बाद उसे कानपुर सेंट्रल स्टेशन के लिए रवाना किया गया।
33 लाख की चरस और चोरी की तीन बाइक के साथ बदमाश गिरफ्तारबहराइच. जनपद के थाना दरगाह शरीफ अंतर्गत अनारकली झील से सलारपुर जाने वाले मार्ग पर पुलिस गश्त पर थी। अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक दरगाह शरीफ मधुप नाथ मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान अनारकली से सलारपुर जाने वाली रेलवे क्रासिंग के पास से रविवार को शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक किलो सौ ग्राम चरस बरामद हुई। बरामद चरस की कीमत करीब 33 लाख रूपए बताई गई है। उसकी निशानदेही पर छिपाकर रखी गई चोरी की तीन बाइकें भी बरामद की गई हैं।
वाराणसी से गायब हुई छात्राएं प्रयागराज में मिलींवाराणसी. वाराणसी के मंडुवाडीह क्षेत्र से गायब हुई कक्षा 9 की तीन छात्राएं प्रयागराज में मिलीं। उन्हें प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे मुंबई जा रही थीं। दरअसल, तीनों के शनिवार को लापता होने की सूचना पुलिस को मिली। काफी खोजबीन के बाद भी तीनों की सूचना नहीं मिला। जिला पुलिस की ओर से आसपास के अन्य जनपदों की पुलिस और रेलवे स्टेशनों की जीआरपी को तीनों छात्राओं की सूचना देकर उनके संबंध में मदद मांगी। रविवार की रात तीनों छात्राएं प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को मिल गईं। इस संबंध में एसएसपी अमित पाठके ने कहा कि तीनों को शहर लाने के लिए महिला पुरुष पुलिसकर्मियों की एक टीम प्रयागराज भेज दी गई है। तीनों बच्चियों को वापस लाकर पुलिस उनसे ऐसा करने का कारण पूछेगी। साथ ही तीनों की काउंसलिंग भी कराई जाएगी कि आगे से दोबारा वे ऐसा न करें और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।
जाम में फंसे एसएसपी तो सक्रिय हुई पुलिस, 18 ट्रकों को कराया सीजवाराणसी. प्रयागराज से वाराणसी लौट रहे पुलिस कप्तान का वाहन आधी रात मोहनसराय की ओर से आने वाले खड़े ट्रकों के कारण जाम में फंस गए। गलत लेन में चलने वालों और जगह-जगह बेतरतीब तरीके से खड़े मालवाहकों के कारण लगे जाम में एसएसपी का वाहन भी फंस गया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मनमानी करने वाले मालवाहक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। आननफानन में किसी तरह से कप्तान को जाम से मुक्त कराकर जगतपुर में खड़ा कराया। इसके साथ ही एनएच दो पर मालवाहक रात में गलत लेन पर न चल सकें, इसके लिए 12 जगह बैरियर लगाने का निर्णय किया गया है। एसपी ट्रैफिक ने एनएच की ओर से शहर की ओर आने वाी 12 प्वाइंट को चिन्हित किया, जहां बैरियर लगाकर मालवाहकों को गलत लेन में चलने से रोका जाएगा।
प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जानऔरैया. जिले के अयाना थाना क्षेत्र के बिझलपुर में सोमवार को प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर जान दे दी। लड़के की शादी कहीं और तय हुई थी और लड़की की शादी दो महीने बाद कहीं और होनी थी। पहले शिवभान (20) घर से सुबह करीब 6 बजे निकला और नीम के पेड़ में तौलिया से फांसी लगाकर जान दे दी। उधर, उसकी प्रेमिका आशमा देवी (20) ने घर के कमरे में फांसी लागकर जान दे दी। आशमा की शादी राहुल नामक युवक से तय हुई थी। वह तीनों बहनों में सबसे बड़ी थी। वहीं शिवभान तीन भाई-बहन थे। सबसे बड़ी बहन अंशू की शादी तीन साल पहले हो चुकी है। दूसरी 21 वर्षीय बेटी किरण है। शिवभान सबसे छोटा था। उसकी पढ़ाई बंद हो चुकी थी और वह पिता के साथ खेती का काम करता था। मृतक के पिता शिवराज का कहना है कि उन्हें प्रेम प्रसंग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
फर्रुखाबाद रूट पर छह फरवरी से चार स्पेशल ट्रेनों का संचालनफर्रुखाबाद. रेल प्रशासन फर्रुखाबाद रूट पर चार स्पेशल ट्रेनें और संचालित करेगा। जयपुर से गोमतीनगर वाया बिल्हौर, कन्नौज ट्रेन का संचालन छह फरवरी से शुरू होगा। ट्रेनों में यात्रा के लिए सोमवार से आरक्षण भी शुरू कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 09715 जयपुर से हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को पांच फरवरी से संचालित होगी। ट्रेन जयपुर से 21.05 बजे रवाना होकर फर्रुखाबाद होते हुए दूसरे दिन सुबह 8.33 बजे अनवरगंज स्टेशन तथा कानपुर सेंट्रल 9 बजे आएगी। ट्रेन संख्या 09716 गोमती नगर से 6 फरवरी से सोमवार, बुधवार और शनिवार को 16.45 बजे रवाना होगी। उदयपुर से हर सोमवार आठ फरवरी से शाम चार बजे रवाना होकर दूसरे दिन अनवरगंज 11.40 बजे पहुंचेगी, कानपुर सेंट्रल 11.55 बजे पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन संख्या 09710 कामाख्या से हर गुरुवार 11 फरवरी से 18.30 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह कानपुर सेंट्रल 4.05 बजे ,अनवरगंज 4.25 बजे पहुंचेगी। चौथे दिन रात 00.35 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
बाइक को टक्कर मार गड्ढे में गिरी कार, तीन घायलउन्नाव. गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के आजादमार्ग पर कटहादल नारायनपुर के निकट एक अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार बाइक को रौंदती हुई खड्ड में जा गिरी। जिसमें कार सवार दो युवक व एक बाइक सवार युवक मामूली रूप से घायल हो गए। गड़रियन पीपरखेड़ा निवासी मोनू पुत्र सुंदर लाल ने कहा कि वह शाम चार बजे कटहा दलनारायनपुर के पास सड़क किनारे अपनी बाइक लेकर किसी साथी के आने का इंतजार कर रहा था। इस दौरान मरहला की ओर जा रही एक अनियंत्रित कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक को रौंदती हुई कार खड्ड में जा गिरी। कार चालक राधेश्याम निवासी अज्ञात कार चलाना सीख रहा था। घटना में उसे व कार पर सवार दो युवकों को मामूली चोट आई हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को उपचार के लिए एक निजी नर्सिंग होम भेजा गया। जाजमऊ चौकी इंचार्ज राजकुमार ने कहा कि कार ने बाइक में टक्कर मार दी थी। किसी को अधिक चोट नहीं आई है।
इंजन में साड़ी फंसने से महिला की मौतचित्रकूट. इंजन में साड़ी फंसने से महिला किसान की मौत हो गई। मृतक महिला पति के साथ खेत में उगी गेहूं की फसल की सिंचाई करने गई थी। बरगढ़ थाना के मुर्का निवासी दुधन सुबह करीब सात बजे पत्नी 33 वर्षीय कंचन देवी के साथ खेत पर गेहूं की फसल सींच रहे थे। खेत की सिचाई पूरी होने पर कंचन इंजन (पंपिग सेट) बंद करने लगी। इस दौरान अचानक उसकी साड़ी का पल्लू इंजन की पंखी में फंस गया। सचेत न होने से पहले गर्दन साड़ी से कसी फिर वह इंजन के पट्टे में फंस गई। ये देख पति के होश उड़ गए। किसी तरह इंजन बंद किया और पत्नी को बाहर निकाला। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। बरगढ़ थाना प्रभारी रवि प्रकाश ने कहा कि कंचन साड़ी के साथ इंजन में फंस गई थी जिससे उसकी मौत हुई है। उसने नाम पर भी जमीन है।
सीआरपीएफ जवान की हत्या के बाद घर में चोरीकानपुर. चौबेपुर के मौला गांव निवासी सीआरपीएफ जवान सौरभ कठेरिया को गांव के स्कॉर्पियो सवार युवकों ने विवाद में कुचल दिया। गंभीर रूप से जख्मी सौरभ की उपचार के तीसरे दिन मौत हो गयी। रविवार रात उनका शव घर लाया गया। सोमवार सुबह अंतिम संस्कार होना था जिस वजह से रिश्तेदार पैतृक गांव में रुके थे। इस बीच रेलवे स्टेशन के ठीक सामने जहां सौरभ ने एक वर्ष पहले नया मकान लिया था, वहां चोरी हो गयी। सौरभ की मृत्यु के बाद उस घर पर ताला लगा था। सोमवार सुबह पड़ोसियों ने ताला टूटा देखा तो परिवार वालों को सूचना दी। घर के कमरे में बक्से अलमारी में टूटे थे। मृतक के भाई के अनुसार, मकान का ताला तोड़कर नकदी, जेवर और सामान चोरी हो गया। अंतिम संस्कार के बाद पुलिस को तहरीर दी गयी।
यूपी पंचायत चुनाव में आप भी उतारेगी प्रत्याशी, चयन के लिए हर जिले में चार सदस्यीय कमेटी का गठनलखनऊ. यूपी पंचायत चुनाव को लेकर सभी दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। सपा, बसपा, भाजपा के साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) भी पंचायत चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी। इसके लिए आप ने प्रत्याशियों के चयन के लिए हर जिले में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। पार्टी उन प्रत्याशियों को चुनने को तैयार है, जिनकी जनता के बीच अच्छी व साफ छवि है।प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि पार्टी को अब तक हजारों आवेदन मिल चुके हैं। इनकी जांच करके साफ-सुथरी छवि वाले प्रत्याशी चुने जाएंगे। पार्टी किसी दागी को पंचायत चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाएगी।