scriptUP Top Ten News: 10 दिसंबर से मकान बनाना होगा महंगा, मानचित्र और विकास शुल्क में वृद्धि | uttar pradesh top ten news | Patrika News
लखनऊ

UP Top Ten News: 10 दिसंबर से मकान बनाना होगा महंगा, मानचित्र और विकास शुल्क में वृद्धि

शहरी क्षेत्र में मकान बनाना 10 दिसंबर से महंगा हो जाएगा।

लखनऊDec 09, 2020 / 02:27 pm

Karishma Lalwani

UP Top Ten News: 10 दिसंबर से मकान बनाना होगा महंगा, मानचित्र और विकास शुल्क में वृद्धि

UP Top Ten News: 10 दिसंबर से मकान बनाना होगा महंगा, मानचित्र और विकास शुल्क में वृद्धि

10 दिसंबर से मकान बनाना होगा महंगा

प्रयागराज. शहरी क्षेत्र में मकान बनाना 10 दिसंबर से महंगा हो जाएगा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने नक्शा पास होने के लिए मानचित्र शुल्क और विकास शुल्क में वृद्धि कर दिया है। यह वृद्धि कास्ट इंडेक्स के आधार पर की गई है। इससे लोगों को मकान बनाने में करीब पांच से 10 फीसद ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा नक्शा और विकास शुल्क में हर साल वृद्धि का प्रावधान है। उसी क्रम में प्राधिकरण ने नक्शा और विकास शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है। यह वृद्धि गुरुवार से प्रभावी हो जाएगी। वर्तमान में लागू दर 1145 की जगह अब विकास शुल्क 1255 रुपए वसूल किया जाएगा। मलबा शुल्क 20 रुपये से बढ़ा कर 21 रुपये कर दिया गया है।
यूपी के आठ जिलों में फाइलेरिया रोग उन्मूलन अभियान

लखनऊ. फाइलेरिया रोग के उन्मूलन के लिए प्रदेश में 21 दिसम्बर से आठ जिलों औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, गाजीपुर, कन्नौज, कौशांबी, रायबरेली और सुल्तानपुर में अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई है। स्वास्थ्य सचिव वी. हेकाली झिमोमी का इस मामले में कहना है कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की गंभीरता को देखते हुए, इसे मिशन के तौर पर चलाया जाएगा। उन्होंने पंचायती राज, शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास, नगर विकास,समेकित बाल विकास योजना, समाज कल्याण एवं सूचना विभाग के उपस्थित अधिकारियों से मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एम.डी.ए.) अभियान को सफल बनाने के लिए आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने का अनुरोध किया। अभियान में सभी वर्गों के एक करोड़ 85 लाख 45 हजार 664 लाभार्थियों को फाइलेरिया से सुरक्षित रखने के लिए डीईसी और अल्बंडाजोल की निर्धारित खुराक प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर, अपने सामने मुफ्त खिलाई जाएगी।
यूपी के धार्मिक शहर से गुजरेगी वाराणसी-नई दिल्ली बुलेट ट्रेन

वाराणसी. नई दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के सर्वेक्षण में कई शहरों को जोड़ा गया है। नोएडा से शुरू होकर मथुरा, आगरा, इटावा, लखनऊ, रायबरेली, अयोध्या, प्रयागराज, भदोही, वाराणसी में यह कॉरिडोर खत्म होगा।हाई स्पीड कॉरिडोर में अब मथुरा, अयोध्या, प्रयागराज और काशी के जुड़ जाने से कार्य की प्रगति और तेज हो गई है। यही कारण है कि रेल मंत्रालय ने नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को लिडार तकनीक से सर्वेक्षण को मंजूरी दी है। वाराणसी-नई दिल्ली (865 किमी) रूट पर प्रस्तावित बुलेट ट्रेन वाराणसी से नई दिल्ली का सफर महज ढाई घंटे में तय होगा। 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बुलेट ट्रेन चलेगी। वहीं कॉरिडोर को लेकर भूमि अधिग्रहण की तैयारियां भी जोर पकड़ने लगी है। वाराणसी से नई दिल्ली के बीच बुलेट ट्रेन चलने से व्यापारिक और पर्यटन की दृष्टि से काफी बेहतर हो जाएगा।
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त की लापता बिल्ली पर बढ़ी इनाम की राशि

गोरखपुर. नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्‍त की बिल्‍ली ‘हिवर’ का करीब एक महीने बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। इस बीच बिल्‍ली पर इनाम की राशि 11 से बढ़ाकर 15 हजार कर दी गई है। ‘हिवर’ बीते 11 नवम्बर को गोरखपुर जंक्शन से गायब हो गई थी। लगभग एक महीना पूरा होने पर भी बिल्ली नहीं तलाशी जा सकी है। बिल्‍ली को तलाशने में जीआरपी, आरपीएफ और वन विभाग से लेकर प्रशासन की टीमें भी लगी हुई हैं लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है। इस बीच पूर्व चुनाव आयुक्त ने इनामी राशि 11 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दी है। नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्त इला शर्मा की बिल्ली 11 नवम्‍बर की रात गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन से लापता हो गई थी। इला शर्मा ने आनन-फानन उसकी फोटो और कद-काठी के कुछ पोस्टर बनवाए और प्लेटफार्म पर जगह-जगह लगवा दिया।
गोरखपुर में तैयार हुआ तितलियों के लिए प्रदेश का पहला इंडोर पार्क

गोरखपुर. गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्लाह खान प्राणि उद्यान में प्रदेश का पहला इंडोर तितली पार्क बनकर तैयार हो गया है। एक हजार वर्गमीटर में फैले इस इंडोर पार्क में 40 प्रकार की प्रजातियों की तितलियां रखी जाएंगी, जिनमें से कई दुर्लभ होंगी। तितलियों की देखभाल के लिए बीट कीपर की जगह वैज्ञानिक की नियुक्ति की जाएगी। इंडोर पार्क में हरियाली और तितलियों के उपयोग में आने वाले तमाम तरह के पेड़ लगाए गए हैं। इंडोर पार्क होने से तितलियों को वायु प्रदूषण या मौसम की मार नहीं झेलनी पड़ेगी। चिड़ियाघर में लार्वा और प्यूपा के माध्यम से तितलियों के प्रजनन पर खास ध्यान दिया जाएगा। डीएफओ अविनाश कुमार ने बताया कि तितलियों की आयु 12 से 15 दिन की होती है, लेकिन अंधाधुंध कीटनाशकों के प्रयोग की वजह से तितलियों की संख्या घटती जा रही है। तितलियां विलुप्त न हो जाएं इसलिए इनके संरक्षण की जरूरत है। इस लिहाज से इंडोर पार्क को तैयार किया गया, ताकि तितलियां को संरक्षित किया जा सके।
नशे में धुत युवक ने दबाया पत्नी का गला

लखनऊ. पारा क्षेत्र भपटामऊ में नशे में धुत रचित रावत ने पत्नी को जमकर पीट दिया। पिटाई के बाद उसका गला दबाते हुए गिरा दिया। गला दबाने के दौरान जब पत्नी की जीभ निकल आयी तो दांत से उसे काट डाला। भपटामऊ निवासी रचित रावत प्राइवेट नौकरी करता है। देर रात वह नशे में धुत होकर घर पहुंचा और पत्नी सुमन से गाली-गलौज करने लगा। विरोध पर उसे पीटने लगा। इसके बाद उसने डंडे से भी पत्नी की जमकर पि‍टाई की। इतना ही नहीं उसने सुमन का गला भी दबाया। जब सुमन की जीभ बाहर निकल आयी तो उसने दांत से उसे काट डाला। इस बीच शोर सनुकर आस पड़ोस के लोग दौड़े और उन्होंने किसी तरह सुमन को बचाया तो रचित भाग निकला। सूचना पर पहुंची पारा पुलिस ने घायल सुमन को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद आरोपित रचित को गिरफ्तार कर लिया।
पिता की लाइसेंसी राइफल से युवक ने खुद को मारी गोली

रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक 22 वर्षीय युवक ने लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली। दरअसल, युवक का प्रेम संबंध गांव की ही युवती से था। शादी न होने के कारण युवक अवसादग्रस्त था। इस कारण उसने यह कदम उठाया।मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे बल्दी मजरे मिर्जापुर एहारी गांव का है। यहां के निवासी ठेकेदार हिमालय मिश्र के बेटे धर्मेंद्र कुमार (22) ने पिता की राइफल से खुद को गोली मार ली। इस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचनी पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि युवक ने पिता की लाइसेंसी राइफल से खुद गोली मारकर आत्महत्या की है। आत्महत्या में प्रयुक्त राइफल को कब्जे में लिया गया है। आत्महत्या का कारण बताया गया है कि धर्मेंद्र व एक युवती काफी समय से एक-दूसरे से प्यार करते थे। दोनों पक्षों को यह बात बिल्कुल भी गवारा नहीं लगी। युवती के पिता द्वारा युवक व उसके परिवारजनों के विरुद्ध तहरीर भी दी गई थी। इसी बात को लेकर काफी दिनों से धर्मेंद्र कुमार अवसाद में चल रहा था।
शादीशुदा युवक ने युवती का बनाया अश्लील वीडियो, की पिटाई

कानपुर. कानपुर में चकेरी थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा युवक ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती को पिला दिया। बेसुध होने पर उसका अश्लील वीडियो बनाया। फिर ब्लैकमेल कर निकाह किया और मायके में छोड़कर चला गया। पीड़िता उससे मिलने नोएडा पहुंची तो उसे पीटकर घर से निकाल दिया। मामले में डीआईजी के आदेश पर चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। चकेरी निवासी युवती का आरोप है कि वर्ष 2017 में उसकी मुलाकात ग्रेटर नोएडा निवासी इमरान खान से कानपुर में हुई थी। इसके बाद उससे दोस्ती हो गई। फरवरी 2018 में वह अपने मित्र के साथ चकेरी स्थित एक अज्ञात स्थान पर ले गया। यहां चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर शादी का दबाव बनाने लगा पर निकाह के बाद उसे छोड़ कर चला गया। इस पर वह इमरान के परिजनों से मिलने उसके घर फतेहपुर पहुंची, जहां उसके पहले से शादीशुदा होने के साथ ही बच्चे के बारे में भी जानकारी हुई। 29 नवंबर 2020 को वह इमरान से मिलने नोएडा पहुंची। इस पर इमरान ने मारपीट कर उसे घर से भगा दिया। पीड़िता ने डीआईजी से न्याय की गुहार लगाई है।
तीन साल की मासूम की निर्मम हत्या

गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में तीन साल के मासूम बच्चे की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप मासूम के बड़े पिता पर लगा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। मनकापुर कोतवाली इलाके के हरनाटायर टायर गांव के रहने वाले रामबाबू वर्मा के तीन साल चार दिन के मासूम बेटे देवराज को उसकी मां ने घर के बाहर बरामदे में तखत पर लिटा दिया था। इस बीच वह गायब हो गया। उसका शव घर से 50 मीटर की दूरी पर पंपसेट के पास मिला। उसका गला धारदार हथियार से काट दिया गया। परिवार के लोगों ने रंजिश के कारण बड़े पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। मासूम की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यूपी के गर्ल्स कॉलेजों में लगेंगे सेनेट्री पैड वेंडिंग मशीन और इंसीनिरेटर

लखनऊ. यूपी सरकार ने किशोरियों के लिए कई तरह की नई पहल की है जिससे कि वे अपनी सुरक्षा को लेकर सजग बनें और करियर को लेकर आगे बढ़ सकें। यूपी सरकार प्रदेश के एक हजार राजकीय इंटर कॉलेजों में सेनेट्री पैड वेंडिंग मशीन व इंसीनिरेटर लगाने की योजना बना रही है। इसके लिए कुल तीन करोड़ का खर्च योजना पर प्रस्तावित है। इसी के साथ प्रदेश के 779 स्कूलों में करियर मार्गदर्शन के कार्यक्रम चलाए जाएंगे जिससे कि छात्रों को उनकी करियर में आने वाली विभिन्न प्रकार की परेशानियों व कंफ्यूजन से निजात मिले। इसके अलावा 28839 स्कूलों में लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसी तरह आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Hindi News / Lucknow / UP Top Ten News: 10 दिसंबर से मकान बनाना होगा महंगा, मानचित्र और विकास शुल्क में वृद्धि

ट्रेंडिंग वीडियो