scriptUP Top Ten News: टांके टूटने पर प्रसूता को आधी रात अस्पताल से निकाला | uttar pradesh top ten news | Patrika News
लखनऊ

UP Top Ten News: टांके टूटने पर प्रसूता को आधी रात अस्पताल से निकाला

चिकित्सक व कर्मियों की लापरवाही के कारण उसका टांका टूट गया। हालत बिगड़ी तो अपनी गर्दन बचाने के लिए ऑपरेशन करने वाली महिला चिकित्सक ने उसे रातों-रात अस्पताल से निकाल दिया।

लखनऊOct 05, 2020 / 01:24 pm

Karishma Lalwani

टांके टूटने पर प्रसूता को आधी रात अस्पताल से निकाला

टांके टूटने पर प्रसूता को आधी रात अस्पताल से निकाला

प्रसूता के टांके टूटे तो आधी रात अस्पताल से निकाला

बलरामपुर. ललिया निवासी संतोष कुमार की पत्नी रीता ऑपरेशन से प्रसव के बाद आठ दिन से अस्पताल में भर्ती थी। चिकित्सक व कर्मियों की लापरवाही के कारण उसका टांका टूट गया। हालत बिगड़ी तो अपनी गर्दन बचाने के लिए ऑपरेशन करने वाली महिला चिकित्सक ने उसे रातों-रात अस्पताल से निकाल दिया। दरअसल, 25 सितंबर को रीता का ऑपरेशन कर प्रसव कराया था। नवजात की हालत ठीक न होने पर एसएनसीयू वार्ड में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। तबसे वह अस्पताल में भर्ती थी। उसके टांके टूट जाने से खून बहने लगा। आरोप है कि लेबर रूम में मौजूद स्टाफ से परिजन बार-बार मिन्नत करते रहे, लेकिन कोई झांकने तक नहीं आया। सीएमएस से शिकायत के बाद रात करीब साढ़े दस बजे महिला चिकित्सक पहुंची और हालत गंभीर होने की बात कहते हुए केजीएमयू लखनऊ रेफर का पर्चा थमा दिया। रात करीब दो बजे एंबुलेंस आने पर रीता को लखनऊ ले जाया गया।
मुख्यमंत्री के पते पर आपत्तिजनक सामान की ऑनलाइन शॉपिंग, हिरासत में आरोपी

लखनऊ. हाथरस कांड का विरोध करते हुए एक युवक ने मुख्यमंत्री के पते पर ऑनलाइन सामान बुक कराया। आपत्तिजनक सामान होने की जानकारी पर पुलिस ने गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही डिलीवरी रुकवाई और ऑर्डर को निरस्त करा दिया। प्रभारी निरीक्षक गौतमपल्ली चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक युवक का मेसेज वायरल हुआ। इसमें युवक आशीष कनौजिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से ऑनलाइन शॉपिंग की बात कही थी। उसने एक आपत्तिजनक सामान बुक कराया जिसकी डिलीवरी मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के पते पर होनी थी। इसकी जानकारी होने पुलिस ने एसएसआई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। वहीं आरोपी को हिरासत में ले लिया। देर शाम पुलिस ने ऑर्डर को निरस्त करा दिया।
लोहिया संस्थान में ओपीडी शुरू

लखनऊ. पीजीआई में ओपीडी सेवा शुरू हो गई है। वहीं केजीएमयू, लोहिया संस्थान में डिजिटल ओपीडी व इमरजेंसी ओपीडी सेवा चल रही थी। वहीं लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश के मुताबिक सोमवार से ओपीडी में पंजीकरण कराकर मरीज दिखा सकेंगे। इसके लिए मेन ब्लॉक व हॉस्पिटल ब्लॉक में दो जगह पंजीकरण होगा। हर विभाग में 50 से 60 मरीज देखे जाएंगे। वहीं मरीज को दो बार थर्मल स्कैनिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा। मरीज का समय सुबह आठ से एक बजे तक का रहेगा।वहीं केजीएमयू में आोपीडी कब से शुरू होगी। इस पर फैसला बाकी है।
खेत में पानी चलाने गया पति, घर में हो गई पत्नी की हत्या

फर्रुखाबाद. शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव में रविवार की रात खेत में पानी लगाने गया किसान घर लौटा तो उसकी पत्नी की हत्या हो चुकी थी। शमसाबाद थाना क्षेत गदनपुर चैन निवासी प्रेमपाल दिवाकर किसान है और घर में 28 वर्षीय पत्नी किरन के साथ रह रहा था। रविवार रात 9:30 बजे वह खेत में पानी लगाने के लिए गया था। देर रात करीब 1:30 बजे वह घर लौट कर आया तो पत्नी किरन का शव चारपाई पर पड़ा देखकर वह सन्न रह गया, कमरे का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। वारदात की जानकारी होते ही पड़ोसियों की भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दी गई।
ये भी पढ़ें: UP Top Ten News: अमर दुबे की पत्नी खुशी का हुआ साइको एनालिसिस टेस्ट, रिपोर्ट में बताया आत्मविश्वास की कमी

डिवाइडर से टकराई बाइक, व्यापारी की मौत

कानपुर. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उन्नाव के औरास थानाक्षेत्र के लोधाटीकुर गांव के पास सोमवार सुबह करीब पांच बजे 265 किलोमीटर पर डिवाइडर से टकराकर बाइक समेत गिरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज रफ्तार बाइक के डिवाइडर से टकराने पर व्यापारी युवक काफी देर तक सड़क पर पड़ा तड़पता रहा, ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह एक्सप्रेस वे पर आए तो खून से लथपथ युवक पड़ा था और पास में ही उसकी बाइक पड़ी थी। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने उसे पीएचसी पहुंचाया। इस बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई और डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष राज बहादुर ने बताया कि मृत युवक के पास से मिले आधार से उसकी पहचान अजय सिंह के रूप में हुई है।
ऑपरेशन में पेट से निकली कील, पेंचकस

कानपुर. जिले में युवक के पेट में दर्द के बाद ऑपरेशन करने पर लोहे की कीलें, पेचकस, छोटी रेती, करीब चार इंच की सरिया निकली हैं। कानपुर नगर से सटे शुक्लागंज में लखनऊ मार्ग स्थित एक अस्पताल के प्रबंध निदेशक राधारमण अवस्थी ने बताया कि उन्नाव निवासी करन (18) को पिछले चार माह से पेट दर्द की शिकायत थी। कई जगह दिखाने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ। युवक अपनी मां कमला व पिता कमलेश के साथ दोपहर में अस्पताल आया। उसका अल्ट्रासाउंड कराया तो कीलें आदि नजर आईं तो शंका हुई। रिपोर्ट के आधार पर देर रात करीब एक डॉक्टरों टीम ने युवका का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन में उसके पेट से चार इंच लंबी 30 कीलें, एक छोटी रेती, एक पांच इंच लंबी सरिया, एक पेचकस व चार सिलाई वाली सुई निकलीं। यह देखकर डॉक्टरों की टीम और मेडिकल स्टॉफ सन्न रह गए, स्वजनों को जानकारी दी गई तो वह भी परेशान हो गए।
ट्रामा सेंटर उपकरण खरीद के लिए एक करोड़ का प्रस्ताव

अमेठी. जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ट्रामा सेंटर भवन का निर्माण कराया गया है, जिसका सीएमओ ने निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रामा सेंटर का संचालन जल्द कराने के लिए साज सज्जा व उपकरण खरीद के लिए एक करोड़ से अधिक का प्रस्ताव भेजा है। वहीं ट्रामा सेंटर संचालन के लिए सृजित 50 पदों को भरने के लिए महा निदेशक स्वास्थ्य को पत्र भेजा गया है। सीएमओ ने कहा कि ट्रामा सेंटर को चालू करने के लिए सृजित पदों पर कर्मचारियों की तैनाती के साथ ही उपकरण व साज सज्जा के लिए एक करोड़ एक लाख 28 हजार 58 रुपये की धनराशि का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि उपकरण मिलने व अन्य कार्य पूरा होने के बाद जल्द संचालन शुरू कराया जाएगा। जिससे जिले की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सके।
ये भी पढ़ें: UP Top Ten News: 14 हजार के मोबाइल के बदले मिली घड़ी डिटर्जेंट साबुन

गंगा नदी में डूबा युवक, मछुआरों ने निकाला बाहर

प्रयागराज. शहर के करीब 40 किमी दूर स्थित मेजा के दुबेपुर गंगा घाट पर हादसा हो गया। सोमवार की सुबह स्‍नान करने के दौरान 13 वर्षीय युवक सौरभ गंगा नदी में डूब गया। घाट पर मौजूद लोगों ने युवक को डूबते देखा तो शोरगुल करने लगे। इसी दौरान वहां मौजूद स्थानीय मछुआरों ने किशोर को बचाने के लिए गंगा नदी में छलांग लगाई। कुछ ही देर में सौरभ को बाहर निकाला लिया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेजा। इसी बीच जानकारी होने पर श्रीकांत तिवारी भी परिवार के साथ पहुंचे। परजिनों का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार के लोग डाॅक्टरों को आवाज देते रहे लेकिन वहां कोई भी डाक्टर मौजूद नहीं था। जब चिकित्‍सक नहीं मिले तो स्‍वजन सौरभ को लेकर शहर के अस्‍पताल जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
दरवाजा लगाने के विरोध में मारी गोली

प्रयागराज. दरवाजा लगाने के विवाद में रविवार रात बेली गांव में पड़ोसी ने एक युवक के सीने में गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर वह फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि बेली गांव का रहने वाला अमित कुमार यादव अपने घर के बाहर एक दरवाजा लगवा रहा था, जो पड़ोसी भैया लाल श्रीवास्तव के घर की ओर खुल रहा था। भैया लाल ने इसका विरोध जताया। उनका कहना था कि उनकी जमीन में दरवाजा खुल रहा है, जिससे आवागमन उनकी तरफ होगा। विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने दोनों पक्षों को पकड़कर कैंट थाने ले गई। कैंट पुलिस ने इस प्रकरण को गंभीरता से नहीं लिया। रात में अमित यादव सब्जी लेकर घर लौट रहा था। आरोप है कि इस बीच पड़ोसी भैया लाल श्रीवास्तव ने उसे गोली मार दी। गोली गर्दन के नीचे और सीने के ऊपर की तरफ लगी।
गाड़ी की नंबर प्लेट पर राम या बॉस लिखने पर कटेगा चालान

लखनऊ. वाहनों की नंबर प्लेट पर राम, बॉस और दादा समेत अन्य चीजें लिखाने वालों के खिलाफ संभागीय परिवहन विभाग अभियान चलाने जा रहा है। इसके तहत वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है। दरअसल बीते दिनों जनपद के ऑटो का राजस्थान में ओवरलोडिंग में 15 हजार रुपये का चालान हो गया। ऑटो चालक को भी चालान की जानकारी अपने वाहन के फिटनेस कराते समय हुई। जिसके बाद आरटीओ ने वाहनों पर स्टाइल में नंबर लिखवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। आरटीओ डा. अनिल गुप्ता को यातायात पुलिस के साथ वाहनों पर रंग-बिरंगी व गलत फांट आदि की नंबर प्लेट लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Lucknow / UP Top Ten News: टांके टूटने पर प्रसूता को आधी रात अस्पताल से निकाला

ट्रेंडिंग वीडियो