scriptQuick Read: पुलिस के पास पहुंचा पति, कहा पत्नी से बचा लो, प्रेमी के कहने पर पीटती है | uttar pradesh top news | Patrika News
लखनऊ

Quick Read: पुलिस के पास पहुंचा पति, कहा पत्नी से बचा लो, प्रेमी के कहने पर पीटती है

गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी एक युवक ने पुलिस से गुहार लगाई है कि वह वह उसे उसकी पत्नी से बचा ले। उसने पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी की एक दूसरे व्यक्ति से दोस्ती है और इसके चलते वह उसकी अक्सर पिटाई करती है।

लखनऊAug 01, 2021 / 04:12 pm

Karishma Lalwani

Quick Read: पुलिस के पास पहुंचा पति, कहा पत्नी से बचा लो, प्रेमी के कहने पर पीटती है

Quick Read: पुलिस के पास पहुंचा पति, कहा पत्नी से बचा लो, प्रेमी के कहने पर पीटती है

पति का आरोप, प्रेमी के कहने पर पत्नी पीटती है

गोरखपुर. गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी एक युवक ने पुलिस से गुहार लगाई है कि वह वह उसे उसकी पत्नी से बचा ले। उसने पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी की एक दूसरे व्यक्ति से दोस्ती है और इसके चलते वह उसकी अक्सर पिटाई करती है। उसने आशंका जतायी है कि पुलिस उसे उसकी पत्नी से छुटकारा दिलवाए अन्यथा किसी दिन उसके साथ कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। युवक ने पुलिस अधीक्षक दक्षिणी को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि उसकी शादी करीब 18 वर्ष पूर्व हुई थी। काम के सिलसिले में वह विदेश रहने लगा। इस दौरान उसकी पत्नी की एक अन्य व्यक्ति से प्रेम हो गया। युवक ने कहा कि 10 माह से वह घर पर ही है। माह भर पूर्व उसने पत्नी व उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। उसने इसका विरोध किया तो पत्नी के दोस्त ने उसके साथ मारपीट की। मामला गोला थाने पर पहुंचा तो पुलिस ने दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया।
शार्प शूटर्स ने शिक्षक को मारी गोली

अम्बेडकरनगर. बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल से घर लौट रहे शिक्षक की भीटी थाने के ईंटवा गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी। शिक्षक की पत्नी गीता व ग्रामीणों से पुलिस ने पूछताछ की जा रही है। वहीं परिवारजनों के मुताबिक पहली पत्नी द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। थरियाकला गांव के रामशंकर मिश्र सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर के प्राथमिक विद्यालय बिरमलपुर में अध्यापक थे। शनिवार दोपहर वह विद्यालय से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे। इटवा गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास लघुशंका कर रहे थे। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोलियां उनकी कनपटी, पेट व हाथ में लगीं। हत्यारों ने छह राउंड गोलियां चलाईं। हत्यारे खजुरी-सेमरी मार्ग से भागे। जिला अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
दीवार गिरने से मलबे में दबकर दो की मौत

वाराणसी. कपसेठी थाना क्षेत्र के अकोढा गांव में रविवार की सुबह कच्चे मकान की दीवार अचानक गिर जाने से मलबे में दबकर दादा और पोते की मौत हो गई। गांव निवासी संदीप सिंह (38) रविवार की सुबह अपने गाय को लेकर खेत की तरफ जा रहे थे। वहीं इनका चचेरा पोता शिवांश सिंह (14) जो कक्षा पांच का छात्र था दुकान से बिस्कुट लेकर घर की तरफ आ रहा था। जब अपनी दुकान और एक पुराने कच्चे मकान के खंडहर के बीच की गली से गुजर रहे थे। तभी अचानक कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई और उसके मलबे में दोनों लोग दब गए। इस दौरान साथ में मौजूद गाय बाल-बाल बच गई। शोर सुनकर गांव के लोग मलबे की तरफ दौड़े लेकिन कुछ कर नहीं पाए। तब जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला गया तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कपसेठी अनिल मिश्रा स्थानीय विधायक अवधेश सिंह बड़ा गांव के प्रमुख पति दीपक सिंह एसडीएम पिंडरा पहुंचे पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
संगमरमर की दीवारों पर उकेरी जाएगी बाबा की कथा

वाराणसी. काशी विश्वनाथ धाम की दीवारें यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काशी की कहानी बताएंगी। पिक्टोरियल पैनल के जरिए ऐसा संभव होगा। आध्यात्मिक पिक्टोरियल को तैयार कराने की जिम्मेदारी काशी विद्वत परिषद को सौंपी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की भव्यता को साकार किया जा रहा है। कॉरिडोर में आने वाले श्रद्धालु अब बाबा विश्वनाथ का दर्शन के साथ ही उनकी महिमा को भी जानेंगे। उपनिषद, वेद और पुराणों के आधार पर मिली काशी के महात्म्य की जानकारी का चित्रात्मक वर्णन, श्लोक संख्या, हिंदी अनुवाद समेत सभी जानकारियां संगमरमर की दीवारों पर उकेरी जाएंगी। काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि प्रामाणिक तरीके से बाबा के प्रांगण में आने वाले भक्त भगवान शंकर की महिमा के बारे में जान सकेंगे। इसके लिए करीब 9 गुणे 3.6 फीट के करीब लगभग 35 पिक्टोरियल पैनल लगेंगे। काशी में भगवान शंकर के आगमन से लेकर काशीवास की संपूर्ण कथाओं को सिलसिलेवार बताया जाएगा।
बनारस की युवती से पटना के लड़के ने किया दुष्कर्म

वाराणसी. पांडेयपुर निवासी एक युवती ने लालपुर-पांडेयपुर थाने में पटना (बिहार) निवासी एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया। आरोप है कि युवक और युवती कॉलेज में बैचमेट हैं। एक बार आउटिंग के बहाने हॉस्टल से बाहर ले जाकर युवक ने युवती को जबरदस्ती शराब पिलाया और धोखे से अवैध संबंध बनाने के साथ अश्लील तस्वीरें भी ले ली। इसके बाद तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर लगातार दो साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। कॉलेज के एक वाट्सएप ग्रुप में तस्वीरें वायरल करने के बाद युवती ने केस दर्ज कराया।
दिनदहाड़े ग्राम प्रधान की बेटी से छेड़छाड़

ललितपुर. ललितपुर जिले के थाना सौजना के एक ग्राम में निवासी ग्राम प्रधान की 14 वर्षीय बेटी शनिवार की दोपहर 2 बजे किसी काम से गांव में गई हुई थी। जब वह अकेली पैदल लौट रही थी उसी दौरान कार सवार पांच युवक उससे छेड़छाड़ करने लगे। जब लड़की ने इसका विरोध किया तो युवक लड़की को कार के अंदर खींचने का प्रयास कर अपहरण की कोशिश करने लगे। लड़की के चिल्लाने पर राहगीरों ने मौके पर पहुंच कर लड़की को बताते हुए कार सवार सभी पांचों युवकों पकड़ लिया व जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया।
सरेआम बीच सड़क पर लड़की ने लड़के को पीटा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को एक लड़की ने सरेआम बीच सड़क एक लड़के को थप्पड़ मार दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो राजधानी के कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां शनिवार की रात कार की ठोकर लगने पर लड़की ने बीच सड़क ड्राइवर को जमकर पीटा। इससे अवध चौराहे पर भीड़ और जाम लग गया। चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी भी लड़की के तेवर देख उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। पुलिस के मुताबिक, कार से जा रहे युवकों ने लड़की को टक्कर मारी थी। इससे नाराज युवती ने आरोपी ड्राइवर को गाड़ी से खींचकर पीटा था। बचाव करने में ड्राइवर के साथी को भी लड़की ने पीट दिया। वहीं कोई कुछ समझ पाता इतनी देर में लड़की ने युवक पर तमाचों की बौछार कर दी। उधर, लड़की को इस तरह पिटाई करते देख थोड़ी दूर पर खड़ा ट्रैफिक सिपाही वहां पहुंचा।
टीजीटी गैंग सॉल्वर का भंडाफोड़

वाराणसी. उत्तर प्रदेश में वाराणसी और प्रयागराज एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मिलकर टीजीटी की परीक्षा में दूसरे को परीक्षा दिलवाकर पास कराने वाले सॉल्वर गैंग को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसमें मुख्य सरगना सहित फर्जी और असली परीक्षार्थी तीनों ही पकड़ लिए गए। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक पूरा सौदा 12 लाख रुपए में तय हुआ था। पकड़ा गया सॉल्वर गैंग बड़े पैमाने पर प्रतियोगी परीक्षाओं में दूसरों को बैठाकर परीक्षा पास कराने का ठेका लेता था। प्रदेश स्तर पर होने वाली रविवार को प्रशिक्षित स्नातक जीव विज्ञान शिक्षक परीक्षा 2016 के अन्तर्गत लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही थी। तभी वाराणसी पहुंची एसटीएफ टीम प्रयागराज को सूचना मिली कि कैंट स्टेशन, वाराणसी के पास आयोजित होने वाली परीक्षा में मूल अभ्यर्थी की जगह पर सॉल्वर उपलब्ध कराने वाले गिरोह का सरगना मौजूद है। एसटीएफ फील्ड युनिट, वाराणसी टीम को इसकी सूचना दी गई और सॉल्वर गैंग के तीन लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।

Hindi News / Lucknow / Quick Read: पुलिस के पास पहुंचा पति, कहा पत्नी से बचा लो, प्रेमी के कहने पर पीटती है

ट्रेंडिंग वीडियो