scriptQuick Read: रात भर अंधेरे में पिलर से बंधा रहा मासूम, ऐसी हो गई हालत | uttar pradesh top news | Patrika News
लखनऊ

Quick Read: रात भर अंधेरे में पिलर से बंधा रहा मासूम, ऐसी हो गई हालत

बिल्हौर के ककवन थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में एक बच्चे के साथ अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी गईं। गांव के बाहर पिटाई के बाद उसे सूनसान इलाके में निर्माणाधीन मकान के पिलर से बांधकर रात के अंधेरे में छोड़ दिया गया।

लखनऊJun 16, 2021 / 05:08 pm

Karishma Lalwani

Quick Read: रात भर अंधेरे में पिलर से बंधा रहा मासूम, ऐसी हो गई हालत

Quick Read: रात भर अंधेरे में पिलर से बंधा रहा मासूम, ऐसी हो गई हालत

रात भर अंधेरे में बंधा रहा मासूम

कानपुर. बिल्हौर के ककवन थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में एक बच्चे के साथ अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी गईं। गांव के बाहर पिटाई के बाद उसे सूनसान इलाके में निर्माणाधीन मकान के पिलर से बांधकर रात के अंधेरे में छोड़ दिया गया। ककवन थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में रहने वाले राम प्रकाश राठौर का 12 वर्षीय पुत्र रमन अपने दोस्त कमल किशोर मंगलवार की शाम गांव के पास पेड़ से जामुन तोड़कर खा रहे थे। इस दौरान रमन ने जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर पत्थर मारा, जो कमल किशोर के सिर में लग गया। कमल किशोर के जख्मी होने से नाराज पिता राजू ने राम प्रकाश के घर पर जाकर गाली गलौज की और खून का बदला खून से लेने की बात कही। देर रात राजू ने रमन को पकड़ने के बाद मारपीट की। इसके बाद उसे गांव से 100 मीटर दूर सड़क किनारे सूनसान इलाके में निर्माणाधीन मकान के अंदर ले गया। राजू ने रमन को रात के अंधेरे में मकान के पिलर में बांध दिया और वहां से चला गया। आधी रात रास्ते से गुजरे ग्रामीणों को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी तो उसके वहां बंधे होने की बात चली।
हॉलमार्किंग कानून लागू होने से व्यापारी नाराज

कानपुर. सोने की ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग लागू होने से कुछ व्यापारी नाराज हैं। उनका साफ कहना है कि हॉलमार्किंग से इंस्पेक्टर राज स्थापित होगा। राजधानी समेत प्रदेश में अभी तक न तो पर्याप्त हॉलमार्किंग सेंटर उपलब्ध हैं और न ही इतनी जल्दी सभी आभूषणों पर हॉलमार्किंग कराया जाना संभव है। ऐसे में आधी-अधूरी तैयारियों के बीच व्यवस्था कैसे लागू होगी यह प्रश्न है? राजधानी में ही छोटी-बड़ी दुकानें मिलाकर करीब 2,500 से 3,000 के बीच हैं। इनमें से अब तक महज पांच सौ लोगों ने अपना पंजीयन कराया है। सूबे में भी अब तक एक चौथाई कारोबारी रजिस्टर्ड नहीं हुए हैं। उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फाउंडेशन विनोद महेश्वरी के अनुसार, इस व्यवस्था के अचानक लागू होने से इंस्पेक्टर राज की वापसी हो जाएगी। प्रावधानों पर गौर करते हुए बदलाव किए जाने चाहिए। इतने कम समय में सभी आभूषणों की हॉलमार्किंग कराया जाना संभव नहीं है।
हमसफर सहित 10 निरस्त ट्रेनों को चलाने की बोर्ड की हरी झंडी

गोरखपुर. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने हमसफर और छपरा इंटरसिटी सहित निरस्त चल रहीं 10 स्पेशल ट्रेनों को विभिन्न तिथियों से अगले आदेश तक फिर से चलाने की हरी झंडी दे दी है। इसी के साथ 30 निरस्त ट्रेनों को दोबारा चलाने की घोषणा पहले ही हो चुकी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यह गाड़ियां पूर्व निर्धारित समय, मार्ग और ठहराव के आधार पर ही चलाई जाएंगी। काेच आरक्षित होंगे। कंफर्म टिकटों पर ही यात्रा की अनुमति होगी। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 05403 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल में 18 जून से तथा 05404 बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस में 19 जून से साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के तीन-तीन अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।
घर से 32 लाख का माल चोरी

वाराणसी. फूलपुर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में बीती रात रियल स्टेट में इंजीनियर के घर मे हुई चोरी में चोरों ने 32 लाख रुपए के सोने चांदी के गहने चुरा ले गए। घटना की जानकारी होते ही पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बेलवा गांव (बड़ी) निवासी सुरेन्द्र प्रसाद व राजेन्द्र प्रसाद मिश्र के दो-दो बेटे चारों दिल्ली एन सी आर में रियल स्टेट में इंजीनियर हैं जो घटना की सूचना पाकर प्लेन से घर पहुंच गए। गृह स्वामी सुरेन्द्र ने पुलिस को दिए गए तहरीर में लिखा है कि घर मे बीती रात लगभग एक बजे सीढ़ी के सहारे घर मे घुसे चोरों ने तीन कमरे के अलमारी व बक्से को तोड़कर उसमे रखे 500 ग्राम सोने व छ‍ह किलो चांदी के जेवर चुरा ले गए। सुरेन्द्र ने कहा कि सोने और चांदी का का सामान चोर चुरा ले गए। सभी पर हॉलमार्क आर एस लगा हुआ था। घटना को अंजाम देते समय सुरेंद्र की पत्नी की नींद खुली। तब तक चोर सीढ़ी के रास्ते भाग चुके थे।
उन्नाव में पुलिस पर पथराव, एक दर्जन से अधिक सिपाही घायल

उन्नाव. उत्‍तर प्रदेश के उन्नाव के अकरमपुर गांव के पास सड़क हादसे में दो युवकों की मौत मामले को लेकर आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर घटनास्थल पर धरना देकर जाम लगा दिया। दरअसल, मगरवारा चौकी क्षेत्र के देवीखेड़ा गांव निवासी राजेश व उसका साथी विपिन बहन की शादी के लिए सामान की खरीदारी करने के लिए शहर आते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। हादसे में राजेश व विपिन दोनों की मौत हो गई। मुआवजे की मांग को लेकर नाराज परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को अस्पताल गेट पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने पर रात में मामला शांत हो गया। उसके बाद बुधवार सुबह आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने अकरमपुर स्थित घटनास्थल पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने पथराव शुरू कर दिए। इसमें तीन दरोगा समेत सात लोग जख्मी हो गए।

Hindi News / Lucknow / Quick Read: रात भर अंधेरे में पिलर से बंधा रहा मासूम, ऐसी हो गई हालत

ट्रेंडिंग वीडियो