यूपी के हर जिले में योग की पाठशाला खोलने का प्रस्ताव लखनऊ. यूपी संस्कृत संस्थान ने हर जिले में योग की पाठशाला खोल इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है। खासकर युवाओं को योग से जोड़ने पर बल दिया जाएगा। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन इसकी वर्चुअली शुरुआत होगी। उप्र संस्कृत संस्थानम् की ओर से सरकार को भेजे गए प्रस्ताव पर मुहर लगने के साथ ही योग्य योग शिक्षकों के आवेदन मांगे जाएंगे। 15 जून तक विज्ञापन के माध्यम से योग शिक्षक की भर्ती की जाएगी। तैनात होने वाले शिक्षक उसी जिले के ही होंगे जिससे कोई दिक्कत न हो। सरकार की ओर से निर्धारित मानदेय दिया जाएगा। पाठशाला वर्चुअल चलेगी। पाठशाला में भाग लेने वालों से कोई फीस नहीं ली जाएगी।
कार के अंदर दम घुटने से मौत कानपुर. कार के अंदर लंबे समय तक बंद रहने से एक बच्ची की मौत हो गई। मामला कानपुर के तेराजाकेट क्षेत्र का है।सूलनपुर गांव निवासी विजय कुमार के भाई मनोज अपनी कार से सोमवार दोपहर घर आए थे। उसी समय विजय की पांच साल की बेटी शुचि कार के अंदर बैठकर खेलने लगी। थोड़ी देर बाद मनोज घर के अंदर चले गए तो सेंटर लॉक सिस्टम की वजह से दरवाजे खुद ही बंद हो गए। इस बीच जब शुचि कहीं नहीं दिखी तो परिजन ने गांव में खोजबीन की। रात में कार के ऊपर तिरपाल का कवर भी डाल दिया। परिजन की सूचना पर एसआई प्रदीप कुमार ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की। मंगलवार सुबह विजय और मनोज ने कोतवाली जाने के लिए कार का दरवाजा खोला तो अगली सीट पर बच्ची मृत पड़ी मिली। वहीं पिता ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इस पर गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी राजा दिनेश सिंह ने कहा कि स्वजन की लापरवाही से घटना हुई। कार लॉक करने से पहले उसे चेक जरूर कर लेना चाहिए।
लोहे के रॉड से किशोर की हत्या प्रयागराज. प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र में किशोर की हत्या कर दी गई। बुधवार की सुबह परिवार के ही एक युवक ने वारदात को अंजाम दिया। उसने किशोर के सिर पर सरिया से वार किया था। नवाबगंज के दादनपुर गांव निवासी 13 वर्षीय अर्पित पटेल कक्षा पांच का छात्र था। बुधवार की सुबह वह घर के बगल ही कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था। उसी समय परिवार का ही संतराज पटेल घर से सरिया लेकर निकला और अर्पित के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया। एक ही वार में अर्पित खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। घरवालों ने देखा तो उसे अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को लेकर स्वजन घर आ गए और पुलिस को सूचना दी। खबर पाकर इंस्पेक्टर नवाबगंज अवन दीक्षित फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। छिपाकर रखी गई हत्या में प्रयुक्त सरिया को भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने अर्पित पटेल के स्वजनों से बातचीत की तो बताया गया कि आरोपित से उनकी कोई रंजिश नहीं है।
अवैध खनन की सूचना पर दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला चित्रकूट. चित्रकूट जिले में अवैध खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर खनन में संलिप्त माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में तीन आरक्षी बुरी तरीके से घायल हो गए। पुलिस टीम के पंकज, दीपक और नरेंद्र के अनुसार मंगलवार देर रात दर्जनों बैल गाड़ियों से अवैध बालू घाट से भरी जा रही थी। रोके जाने पर पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। जिसमें एक आरक्षी के पैर में गंभीर चोट आई है। यह घटना पहाड़ी थाना अंतर्गत ममसी गांव के नदी घाट की है। पुलिस टीम पर हमले की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष पहाड़ी समेत सीमावर्ती कमासिन पुलिस भी मौके पर पहुंची। हमलावरों को चिन्हित कर तलाश जारी है।