बीमारी नाती का इलाज कराकर लौट रहे नाना की मौत ललितपुर. उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में देर रात बीमार नाती का अस्पताल से इलाज कराकर बाइक से लौटते समय सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में नाना की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना सौजना के ग्राम खटोरा निवासी अशोक लोधी (42) रविवार की रात बेटी प्रियंका के छह माह के बेटे के बीमार हो जाने के चलते प्रियंका (21) के साथ इलाज कराने ग्राम गुढा से स्थित अस्पताल आए थे। वह लोग देर रात वापस बाइक से जा रहे थे। ग्राम क्योलारी व गुढ़ा के बीच में स्थित कालरी के निकट पहुंचे ही थे, तभी सामने से आई दूसरी बाइक ने उसे टक्कर मार दी, जिसके चलते दोनों बाइक सवार घायल हो गए। उन्होंने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी लाया गया, जहां अशोक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।