scriptQuick Read: चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष, बाहर बुलाकर भाइयों को मारी गोली | uttar pradesh top news | Patrika News
लखनऊ

Quick Read: चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष, बाहर बुलाकर भाइयों को मारी गोली

गोरखपुर के बेलघाट इलाके के कस्बा में सोमवार की रात चुनावी रंजिश में दो भाइयों को बदमाशों ने बुलाकर गोली मार दी।

लखनऊJun 01, 2021 / 04:47 pm

Karishma Lalwani

Quick Read: चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष, बाहर बुलाकर भाइयों को मारी गोली

Quick Read: चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष, बाहर बुलाकर भाइयों को मारी गोली

चुनावी रंजिश में भाइयों को मारी गोली

गोरखपुर. गोरखपुर के बेलघाट इलाके के कस्बा में सोमवार की रात चुनावी रंजिश में दो भाइयों को बदमाशों ने बुलाकर गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए मगर तब तक आरोपी फरार हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। दरअसल, बेलघाट कस्बा निवासी संजय बेलदार (32) और उनका छोटा भाई टिंकू का कई लोगों से चुनावी रंजिश हो गया था। संजय भी बीडीसी का चुनाव लड़ रहे थे और उनके खिलाफ जो लोग चुनाव मैदान में थे वह उनसे रंजिश रखने लगे थे। पुलिस के मुताबिक, इसी रंजिश में चुनाव में विरोध कर रहे लोगों ने सोमवार की रात में संजय को घर से बुलाया। कई लोगों को देखकर छोटा भाई टिंकू भी बाहर आ गया। दोनों को बदमाशों ने बातचीत के दौरान ही गोली मार दी जिससे वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। गोली की आवाज पर आए लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां देर रात इलाज के दौरान संजय की मौत हो गई।
बीमारी नाती का इलाज कराकर लौट रहे नाना की मौत

ललितपुर. उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में देर रात बीमार नाती का अस्पताल से इलाज कराकर बाइक से लौटते समय सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में नाना की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना सौजना के ग्राम खटोरा निवासी अशोक लोधी (42) रविवार की रात बेटी प्रियंका के छह माह के बेटे के बीमार हो जाने के चलते प्रियंका (21) के साथ इलाज कराने ग्राम गुढा से स्थित अस्पताल आए थे। वह लोग देर रात वापस बाइक से जा रहे थे। ग्राम क्योलारी व गुढ़ा के बीच में स्थित कालरी के निकट पहुंचे ही थे, तभी सामने से आई दूसरी बाइक ने उसे टक्कर मार दी, जिसके चलते दोनों बाइक सवार घायल हो गए। उन्होंने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी लाया गया, जहां अशोक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Hindi News / Lucknow / Quick Read: चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष, बाहर बुलाकर भाइयों को मारी गोली

ट्रेंडिंग वीडियो