102 एंबुलेंस कॉल सेंटर में 32 कोरोना पॉजिटिव लखनऊ. कोरोना वायरस अब इमरजेंसी सेवाओं को बुरी तरह प्रभावित करने लगा है। पहले पुलिस विभाग की 112 सेवा और अब स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी एंबुलेंस सेवा। प्रदेश में एंबुलेंस सेवा देने वाली कंपनी जीवीके ईएमआरआई के कॉल सेंटर में 32 कर्मचारियों को कोरोना होने से हड़कंप मच गया है। इस कॉल सेंटर को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया। एंबुलेंस सेवा का कॉल सेंटर सील होने से प्रदेश में 48 घंटे के लिए एंबुलेंस सेवा प्रभावित होना तय है।
पेड़ से टकराई कार, एक की मौत दो घायल बहराइच. कतर्नियाघाट के जंगल में मार्कसीट सत्यापन कराकर मिहींपुरवा से लौट रहे शिक्षकों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो को गंभीर चोटें आई है। सुजौली क्षेत्र अंतर्गत कारीकोट न्यायपंचायत के अलग-अलग विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की ड्यूटी सत्यापन कार्य में लगी हुई है। सत्यापन कर लौट रहे शिक्षकों की गाड़ी बिछिया मिहींपुरवा मार्ग पर निशानगाड़ा एसएसबी कैम्प के निकट कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
लालजी टंडन की हालत गंभीर, वेंटिलेटर पर भर्ती लखनऊ. मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर बनी हुई है। मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि लालजी टंडन वेंटिलेटर पर हैं। उनकी हालत गंभीर है लेकिन नियंत्रण में है। 11 जून को यूरीन में दिक्कत के साथ बुखार होने पर परिजनों ने टंडन को मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। उधर, पीजीआई के कोरोना वार्ड में भर्ती सपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी की हालत में सुधार है। चिकित्सकों का कहना है कि अब उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ रही है। सीने में संक्रमण भी कम हुआ है।
ग्राम पंचायतों में बनेंगे सामुदायिक शौचालय अमेठी. अमेठी जिले की सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने गौरीगंज स्थित दुर्गन भवानी में सामुदायिक शौचालय का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा जिले के सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनाने के निर्देश दिए गए हैं।शौचालयों का निर्माण ग्राम पंचायतों द्वारा कराया जाएगा। उन्होने कहा कि सामुदायिक शौचालय बनने से जहां एक और ग्राम पंचायतें खुले में शौच मुक्त होंगी वहीं दूसरी ओर स्वच्छता के प्रति बढ़ावा मिलेगा।
अंबेडकर नगर में जल्द शुरू होगा 600 बेड का अस्पताल अंबेडकरनगर. अंबेडकर नगर में बन रहा 600 बेड का अस्पताल जल्द शुरू होगा। अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक अजय दत्त ने यह बात कही। उन्होंने अस्पताल की मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी व सीवर आदि को जोड़ने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि अस्पताल के निर्माण का कार्य पूरा होने में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी विभागों के अधिकारी अपना अपना काम जिम्मेदारी के साथ समय पर पूरा करें।
दिव्यांग महिला का मुंह किया काला आगरा. बाजार से घर जा रही दिव्यांग युवती से पड़ोसियों ने घिनौनी हरकत की। गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद मुंह भी काला कर दिया। युवती का आरेाप है कि दबंगों की हरकतें यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने युवती के सिर के बाल भी काट दिए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है।
वेबसाइट पर मिलेगी शहर के सभी होटलों की सूची प्रयागराज. जिले के पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए अब सभी प्रकार के होटल, लॉज की जानकारी पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर मिलेगी। जिससे बाहर से आने वाले पहले से अपनी पसंद के होटल की जानकारी पा सकेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने शनिवार को संगम सभागार में होटल कारोबारियों के साथ बैठक की। यह जानकारी शासन को भेजी जाएगी।
बिना लक्षण वाले मरीजों को होटल में रखने की तैयारी वाराणसी. कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए वाराणसी प्रशासन अब बिना लक्षण वाले मरीजों को नर्सिंग होम और होटलों में रखने की तैयारी कर रहा है। यहां रहने का खर्च मरीज को खुद देना होगा। डीएम कौशल राज शर्मा ने नर्सिंग होम एसोसिएशन व होटल एसोसिएशन को पत्र लिखकर दो दिन के अंदर तीन-तीन अस्पताल और होटल उपलब्ध कराने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने दोनों एसोसिएशनों के पदाधिकारियों से कहा है कि शहर में संक्रमण की रफ्तार पिछले हफ्ते से तेजी से बढ़ी है। इसे देखते हुए अब निजी संस्थानों की मदद आवश्यक हो गयी है।
महिला ने 4 बच्चों को दिया जन्म गोंडा. गोंडा में एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है। नर्सिंग होम की संचालिका स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.अनीता मिश्रा ने बताया कि बलरामपुर जनपद के रेहरा बाजार की रहने वाले सादिक अली की धर्मपत्नी अंजुम बानो नें प्रसव के दौरान दो पुत्र और दो पुत्रियों को सकुशल जन्म दिया। उन्होनें बताया कि चारों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। सोशल मीडिया पर डाक्टर द्वारा बच्चों की तस्वीरें शेयर करने पर बधाई देने वाले फालोवर्स का तांता लगा रहा।