सर्वेश शाक्य पर इटावा में एफआईआर दर्ज इटावा. समाजवादी पार्टी के सदर विधानसभा से प्रत्याशी सर्वेश शाक्य पर आचार संहिता का उल्लंघन और धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। दरअसल, 20 फरवरी को तीसरे चरण में मतदान होना है। जिसके चलते समाजवादी पार्टी के सदर विधानसभा से प्रत्याशी सर्वेश शाक्य द्वारा बीते सोमवार को फ्लाइंग स्कॉट टीम को यह सूचना मिली कि प्रत्याशी बिना इजाजत के थाना फ़्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के कुनेरा में एक चुनावी सभा आयोजित कर रहे हैं। इस पर फ्लाइंग स्कॉट टीम ने मौके पर जाकर देखा तो आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा था। टीम ने थाना फ़्रेंड्स कॉलोनी ने मुकदमा दर्ज करवाया है।
गोरखपुर से भी चलेगी वंदेभारत ट्रेन गोरखपुर. बजट में देश भर में 400 वंदे भारत ट्रेन चलाने के एलान से गोरखपुर से इस हाईस्पीड ट्रेन के चलने की संभावना बढ़ गई है। पूर्वोत्तर रेलवे को तीन वर्षों में 15 से 20 वंदे भारत मिलने की उम्मीद है।वंदेभारत ट्रेन को चलाने में गति की भी अड़चन नहीं है। पूर्वोत्तर रेलवे में वाराणसी कैंट से रामबाग-प्रयागराज रूट से होकर चल रही है। वंदे भारत की अधिकतम गति 130 किमी प्रति घंटे है। गोरखपुर से लखनऊ रूट पर इस स्पीड से ट्रेनें चल सकती हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी एसपी मिश्रा कहते हैं, गोरखपुर से हाईस्पीड वाली ट्रेन की बहुत जरूरत है। बजट देखकर वंदेभारत के चलने की उम्मीद बढ़ गई है। पूर्वोत्तर रेलवे को तीन वर्ष में 15 से 20 वंदेभारत ट्रेन मिल सकती है।
बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व प्रधान को मारी गोली प्रयागराज. प्रयागराज जनपद से सटे कौशांबी के पिपरी इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार दोपहर अकबरपुर मिर्जापुर गांव में पूर्व प्रधान चंद्रिका प्रसाद को गोली मार दी। पिपरी इलाके में अकबरपुर मिर्जापुर गांव निवासी चंद्रिका प्रसाद ग्राम प्रधान रहे हैं। बुधवार दोपहर करीब एक बजे वह गांव के बाहर स्थित एक दुकान पर बैठे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चंद्रिका दुकान में मौजूद कुछ लोगों से बात कर रहे थे तभी बाइक पर दो व्यक्ति वहां आए। सबके देखते ही देखते बाइक पर पीछे बैठे बदमाशों ने चंद्रिका पर तमंचा ताना और उनकी कनपटी पर फायर कर दिया। हमलावरों के पास तमंचा था इस वजह से लोग उन्हें पकड़ने का साहस नहीं जुटा सके। गोली चलाकर दोनों बाइक पर भाग गए।
स्कूटी जलाने और मारपीट के आरोप में कबीर मठ के महंत पर मुकदमा दर्ज वाराणसी. वाराणसी के लहरतारा स्थित पसियाना गली कबीर मठ के बाहर मंगलवार को हुई मारपीट मामले में पुलिस कार्रवाई की है। बुधवार को विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज करने के बाद मंडुवाडीह पुलिस ने महंत समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में मंडुवाडीह थाना अंतर्गत सिंधोरिया कॉलोनी निवासी मुन्ना सिंह ने तहरीर में आरोप लगाया कि वह खराब ट्रैक्टर के लिए मिस्त्री की खोज में कबीर मठ स्थित सुजीत के पास गया था। उसी समय कबीर मठ के महंत गोविंद दास अपने भाई और पिता के साथ बाहर निकले और मारने-पीटने लगे। इतना ही नहीं स्कूटी में भी आग दी।