scriptLok Sabha Election Result Live : राहुल-मेनका-अजित-आजम खान और जितिन प्रसाद सहित यह दिग्गज पिछड़े | Uttar Pradesh lok sabha election live result | Patrika News
लखनऊ

Lok Sabha Election Result Live : राहुल-मेनका-अजित-आजम खान और जितिन प्रसाद सहित यह दिग्गज पिछड़े

– शुरुआती रुझान में सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गज नेता पिछड़े- 17वीं लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू, आज आएगा चुनाव परिणाम- शुरुआती रुझान में गठबंधन और कांग्रेस के दिग्गज नेता पिछड़े

लखनऊMay 23, 2019 / 10:33 am

Hariom Dwivedi

Lok Sabha Election Result Live

Lok Sabha Election Result Live : शुरुआती रुझान में राहुल गांधी, अजित सिंह, आजम खान, जितिन प्रसाद सहित यह दिग्गज पीछे

लखनऊ. लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। आज देर शाम तक चुनाव परिणाम आ जाएगा। शुरुआती रुझान में उत्तर भारतीय जनता पार्टी 55 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है, 22 सीटों पर गठबंधन कैंडिडेट आगे हैं, एक सीट पर कांग्रेस पार्टी और एक सीट पर अन्य पार्टी आगे चल रही है। शुरुआती रुझानों में कई दिग्गज आगे चल रहे हैं तो कई लोग पिछड़ गये हैं। शुरुआती रुझान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी में भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी से पिछड़ गई हैं। मुजफ्फरनगर में भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान से गठबंधन के प्रत्याशी व रालोद के मुखिया अजित सिंह पीछे चल रहे हैं। धौरहरा में पूर्व मंत्री व कांग्रेसी नेता जितिन प्रसाद पीछे चल रहे हैं। इसके अलावा रामपुर में दिग्गज सपा नेता व गठबंधन प्रत्याशी आजम खान भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा से पीछे चल रहे हैं। फर्रूखाबाद में पूर्व विदेश मंत्री व दिग्गज कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद पीछे चल रहे हैं। सुलतानपुर में भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी गठबंधन प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह सोनू से पीछे चल रही हैं।
शुरुआती रुझानों में वाराणसी से नरेंद्र मोदी, आजमगढ़ से अखिलेश यादव, मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव, रायबरेली से सोनिया गांधी, लखनऊ से राजनाथ सिंह, फैजाबाद से लल्लू सिंह, बागपत से जयंत चौधरी, इटावा से गठबंधन प्रत्याशी कमलेश कठेरिया, एटा से भाजपा के राजवीर सिंह, बुलंदशहर से गठबंधन के योगेश वर्मा, पीलीभीत से भाजपा के वरुण गांधी, गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा, बरेली से संतोष गंगवार, सहारनपुर से इमरान मसूद, बहराइच से भाजपा प्रत्याशी अक्षयवर लाल गौड़, मुजफ्फरनगर से भाजपा के संजीव बालियान, कन्नौज में डिम्पल यादव, बदायूं में बीजेपी की संघमित्रा मौर्य आगे, मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल, मोहनलालगंज में कौशल किशोर, सीतापुर से नकुल दुबे, गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रविकिशन, कैराना से भाजपा के नागेंद्र सिंह, बिजनौर से गठबंधन के गिरीश चंद्र, अलीगढ़ से भाजपा के कमलेश गौतम, रामपुर में भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा, अकबरपुर में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले, हमीरपुर में गठबंधन प्रत्याशी दिलीप सिंह, श्रावस्ती में भाजपा के दद्दन मिश्रा, फर्रुखाबाद में भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत, मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमामालिनी, महाराजगंज में भाजपा के पंकज चौधरी, कैसरगंज में भाजपा के बृजभूषण शरण सिंह, हरदोई में भाजपा के जय प्रकाश रावत, गोंडा में भाजपा के कीर्तिवर्धन सिंह, उन्नाव में भाजपा के साक्षी महाराज, रॉबर्ट्सगंज में अपना के पकौड़ीलाल, धौरहरा में बीजेपी की रेखा वर्मा, कौशाम्बी में बीजेपी के विनोद सोनकर, हाथरस में बीजेपी के राजवीर सिंह, संतकबीर नगर में गठबंधन के भीष्मशंकर उर्फ कुशल तिवारी, फूलपुर में बीजेपी प्रत्याशी केसरी देवी और झांसी में भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा आगे चल रहे हैं।

Hindi News / Lucknow / Lok Sabha Election Result Live : राहुल-मेनका-अजित-आजम खान और जितिन प्रसाद सहित यह दिग्गज पिछड़े

ट्रेंडिंग वीडियो