B.Ed D.EL.ED या बीटीसी किया है तो हर हाल में मिलेगी नौकरी, सबसे बड़ा ऐलान
कनिष्ठ सहायक के पदों का विवरण
कुल पद-1186
अनारक्षित-659
अन्य पिछडा वर्ग-282
अजा-216
अजजा-29
ईडब्ल्यूएस के लिए 10 प्रतिशत
आवेदन शुल्क
185 रुपए-सामान्य और ओबीसी के लिए
95 रुपए-अजा,अजजा के लिए
25 रुपए-दिव्यांगों के लिए
प्रमुख विभागों में कितने पद
परिवहन आयुक्त-191
सर्वे कमिश्नर वक्फ-44
निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण-60
मुद्रण एवं लेखन सामग्री-66
लोक निर्माण विभाग-159
पिछड़ा वर्ग कल्याण-72
स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग-126
राज्य निर्वाचन आयोग-134
समाज कल्याण-121
साल 2010 के बाद नियुक्त इन शिक्षकों पर लटकी तलवार, सभी की सरकारी नौकरी पर गाज गिरना तय
भरना होगा ऑनलाइन फार्म
कनिष्ठ सहायक के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और शुल्क जमा करना होगा। आवेदन फॉर्म में मोबाइल नंबर, ईमेल, कैटेगरी, व आधार नंबर आदि भरना होगा। फीस के साथ अभ्यर्थियों को 25 रुपये ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क भी देना होगा। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैकिंग के अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ई चालान के माध्यम से शुल्क जमा किया जा सकता है।
वेबसाइट का पताhttp://www.upsssc.gov.in/AllNotifications.aspx