scriptपांच बड़े शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा होगी शुरू, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत | Direct service to five big cities will start soon, tourism will get a boost | Patrika News
लखनऊ

पांच बड़े शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा होगी शुरू, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

Direct Flight Service:पंतनगर और जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से देश के पांच बड़े शहरों के लिए जल्द ही हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही बड़े शहरों से एयर कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी। फ्लाइट सेवा शुरू कराने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं।

लखनऊNov 17, 2024 / 08:02 am

Naveen Bhatt

flight

flight

Direct Flight Service:पंतनगर और जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से जल्द ही देश के पांच बड़े शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। इससे उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उत्तराखंड सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से पांच और शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने जा रही है। उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूकाडा) ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। शीघ्र ही प्राइवेट ऑपरेटर से टेंडर जारी किए जाएंगे। इससे राज्य में आने वाले पर्यटकों और उद्योगपतियों के लिए यात्रा की सुविधाएं बढ़ेंगी और आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा। इस योजना के तहत जौलीग्रांट एयरपोर्ट से भोपाल और पटना, पंतनगर एयरपोर्ट से मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के लिए सीधी हवाई उड़ान सेवा शुरू की जाएगी।

अभी मुंबई के लिए ही सीधी फ्लाइट

देहरादून के जौलीग्रांट से ही मुंबई के लिए सीधी उड़ान सेवा संचालित हो रही है। अन्य शहरों के लिए उत्तराखंड से यात्रा करने वाले यात्रियों को कई कनेक्टिंग फ्लाइट्स का सहारा लेना पड़ता है, जिससे समय और पैसा दोनों खर्च होते हैं। यूकाडा की सीईओ सोनिका के मुताबक राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने के लिए नई हवाई सेवाओं की शुरुआत की जा रही है। अभी यह पूरी प्रक्रिया शुरुआती चरण में है। इसके बाद कंपनियों से टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। शीघ्र ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा

Hindi News / Lucknow / पांच बड़े शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा होगी शुरू, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो