3133 पदों के लिए निकला था विज्ञापन आयोग को अध्यक्ष सीबी पालीवाल ने इस संबंध में सदस्यों की बैठक बुलाई। इस बैठक में अधीनस्थ सोवा चयन आयोग ग्राम विकास अधिकारी के नए सिरे से इंटरव्यू करने पर बातचीत की गयी। इसके साथ ही व्यायाम शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन निकालने पर भी फैसला हो सकता है।समाजवादी सरकार में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्राम विकास अधिकारी के 3133 पदों के लिए विज्ञापन निकाला था। इसमें से 16,000 से अधिक अभ्यर्थियों को साक्षात्कर के लिए बुलाया गया था, जिनमें से 3000 से ज्यादा अभ्यर्थियों का साक्षात्कर हो चुका था। बाकी के साक्षात्कर प्रक्रिया रुक जाने की वजह से नहीं हुए। बचे हुए जिन लोगों का साक्षात्कर नहीं हुआ, उनके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इन पदों के लिए नए सिरे से साक्षात्कर करना चाहता है।
इस तरह होगा साक्षात्कर सबसे पहले उन्हें बुलाया जाएगा, जिनका साक्षात्कर नहीं हुआ है। इसके बाद आएंगे वो जिनका साक्षात्कर हो चुका है। इसके बाद निकलेगा विज्ञापन जो कि व्यायाम शिक्षकों और सहायक के पद के लिए होगा। इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जाने के संबंधी प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा।
दोबारा होगा साक्षात्कर दे चुके अभ्यर्थियों का इंटरव्यू मार्च के अंतिम सप्ताह में साक्षात्कर शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में जिनकी नियुक्ति नहीं हुई थी। इस संबंध में पुरानी भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा हो रही है।साक्षात्कर दे चुके अभ्यर्थियों का दोबारा इंटरव्यू लिया जाएगा। मार्च के अंतिम सप्ताह में साक्षात्कर शुरू हो सकता है। हालांकि, अभी इस पर विचार चल रहा है।