घटेगा बसों का किराया इस मामले में बैठक भी हुई थी, जिसमें प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है। इस बैठक में ये तय किया गया है कि साधारण औऱ एसी बसों का किराया घटाने की बात कही गयी है। सुनवाई के बाद निदेशक मंडल ने उसे पास कर दिया है। उनकी मंजूरी के बाद स्कैनिया, वॉल्वो, शताब्दी और जनरथ बसों का किराया कम किया जाएगा। हालांकि इसके लिए अभी राज्य परिवहन प्राधिकारण की हामी बची है।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी लिया गया फैसला परिवहन निगम ने सिर्फ बसों का किराया ही कम नहीं किया है बल्कि महिलाओं की सुरक्षा और अधिकार को
ध्यान में रखते हुए पिंक बसों को खरीदने का भी प्रस्ताव रखा गया है। महिलाओं को सुरक्षित बस मुहैया कराने के लिए निर्भया फंड से 10500 बसों में सीसीटीवी कैमरे, पैनिक बटन, वीडियो रिकॉर्डर लगाने और 50 महिला स्पेशल पिंक एक्सप्रेस सेवा के लिए नई बसें खरीदने के लिए इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
ये होगा लखनऊ से इन शहरों में जाने वाली बसों का किराया लखनऊ से जयपुर का किराया 1738 रूपये से 1400 रूपया हो जाएगा। वहीं देहरादून के लिए 1876 रूपये से घटकर 1550 रूपये हो जाएगा। इलाहाबाद से 608 रूपये वाला किराया घट कर 500 रूपये हो जाएगा। लखनऊ से गोरखपुर के लिए जाने वाली बस का किराया पहले 838 रूपये थे लेकिन आगे चलकर 685 रूपये हो सकते हैं। वहीं लखनऊ से दिल्ली का किराया 1694 रूपये से 1415 रूपये हो जाएगा।