24 घंटे के भीतर 73.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज मोसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल तो चक्रवात ने मॉनसून को आगे बढ़ा दिया है। उनका कहना है कि इस समय बंगाल की खाड़ी में बना हवा के कम दबाव का क्षेत्र यूपी के ऊपर से गुजर रहा है। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह बंगाल की खाड़ी में पैदा हुए विक्षोभ से सुपर साइक्लोन बना, जिसे नोरु कहा जा रहा है। इस साइक्लोन ने मानसून की वापसी को रोक दिया है। इसके चलते कई राज्यों में बारिश हो रही है। जिसके कारण ही नेपाल में कई जगहों पर भूस्खलन हुआ। ऐसा अनुमान है कि 10 अक्टूबर तक मॉनसून लौट सकता है। बता दें कि राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे के भीतर 73.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
यह भी पढ़े –
योगी सरकार ने इन जिलों में दस कीटनाशकों पर लगाया पूर्ण बैन, जानें कौन-कौन शामिल भारत-दक्षिण अफ्रीका के वनडे मैच पर भी असर गौरतलब है कि इस बारिश के चलते ही लखनऊ में होने वाला भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच का वनडे मैच भी देर से शुरू हो सका। वहीं अन्य जिलों की बात करें तो बाराबंकी में आकाशीय बिजली गिरने से दो जबकि सुलतानपुर, अयोध्या, फतेहपुर, उन्नाव व महोबा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गईं है। इसके अलावा टीन शेड गिरने से बाराबंकी में एक महिला और मकान गिरने से रायबरेली में दो लोगों की मौत हो गई। चित्रकूट में दो लोगों की मौत बारिश के कारण हुए हादसे में हो गई। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश समेत पूर्व और मध्य भारत में मानसून अभी सक्रिय है। 10 अक्तूबर तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी।
फसलों पर भी हो रही है आफत की बारिश विलंब से लगाई गई धान, मक्का, तिल, ज्वार, बाजरा की फसल को लाभ पहुंचा है। रबी की फसल की बुआई के लिए यह बारिश अच्छी है। वहीं आलू, सरसों और तोरिया के साथ सब्जियों की बुआई की तैयारी पिछड़ गई। बारिश से ज्वार, बाजरा की फसल प्रभावित हो रही है। धान, उड़द, मूंग, तिल की फसल पकने की अवस्था में है।