भारी बारिश से यूपी के कई जिलों में जनजीवन प्रभावित, मौसम विभाग ने की चेतावनी जारी गुरुवार को उत्तर प्रदेश में मौसम अचानक बदल गया। लखनऊ और मेरठ समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगले तीन दिनों में यूपी के तराई क्षेत्रों सहित कई हिस्सों में भारी बारिश या फिर अतिवृष्टि की आशंका है। लखनऊ में गुरुवार को अचानक हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। आलमबाग और अमौसी एयरपोर्ट पर 5.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
मेरठ में 28.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि झांसी में 21 मिमी, बहराइच में 20 मिमी, वाराणसी में 19.2 मिमी और बलिया में 17 मिमी पानी बरसा। शुक्रवार को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, संत कबीर नगर, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद और अन्य जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
शनिवार को प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर जैसे जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और बिजली गिरने के दौरान खुले स्थानों में जाने से बचें।