scriptयूपी पर्यटन के कैलेंडर में होगा ताज, बुकलेट विवाद पर लगेगा विराम! | UP tourism new calendar includes taj mahal | Patrika News
लखनऊ

यूपी पर्यटन के कैलेंडर में होगा ताज, बुकलेट विवाद पर लगेगा विराम!

यूपी टूरिज्म ने साल 2018 का कैलेंडर तैयार करवाया है जिसमें ताज महल को जगह दी गई है।

लखनऊOct 19, 2017 / 01:42 pm

Prashant Srivastava

taj
लखनऊ. बीते दिनों यूपी टूरिज्म की ओर से जारी की गई बुकलेट में ताजमहल को जगह नहीं दी गई थी जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था। ऐसे में यूपी टूरिज्म ने साल 2018 का कैलेंडर तैयार करवाया है जिसमें ताज महल को जगह दी गई है। हालांकि अभी इसे आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों की मानें तो ताज को लेकर छिड़े विवाद को रोकने के लिए ऐसा किया गया है। ताजमहल की फ़ोटो के साथ PM मोदी और CM योगी की तस्वीर भी छपी है।
क्या-क्या होगा नए कैलेंडर में-

-ताजमहल के साथ गोरखपुर का गोरखनाथ मंदिर भी है शामिल

-वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर को कैलेंडर में मिली जगह

-विंध्याचल, मथुरा, झांसी का किला ,सारनाथ,ललितपुर को मिली जगह
-पीलीभीत का गुरुद्वारा भी कैलेंडर में शामिल हुआ

-मथुरा की बरसाना होली, कृष्ण ज्मस्थली भी शामिल

-अयोध्या की राम की पैड़ी भी योगी कैलेंडर में शामिल

-इलाहाबाद का त्रिवेणी संगम भी कैलेंडर में शामिल हुआ
-योगी सरकार का वर्ष 2018 का नया कैलेंडर जारी हुआ

ताज हमारी शान है, योगी जी भी इसके लिए फिकरमंद

बीते दिनों पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी का कहना है कि ताज हमारी शान है और इसके लिए सीएम योगी व उनकी सरकार भी फिकरमंद है। दरअसल बीते दिनों ताज के पर्यटन की बुकलेट में न होने पर तमाम सवाल उठे थे। इसके बचाव में रीता जोशी ने कहा कि ताजमहल हमारी शान है। ताजमल हमारी सांस्कृतिक विरासत है। हमने ताजमहल के लिए करोड़ों रुपया दिया है। जिससे कि आगरा को और विकसित और खूबसूरत बनाया जाये। उन्होंने ताज और आस-पास के इलाकों में विकास कार्य को लेकर बात की।
ताज पर बंद हो राजनीति

रीता बहुगुणा जोशी के मुताबिक, विपक्ष ताज के मुद्दे को सांप्रदायिक रंग देना चाहता है। यही कारण है कि इस मुद्दे को इतना बड़ा बनाया गया। उन्होंने कहा ताजमहल और आसपास के इलाकों को विकसित किया जायेगा। जोशी ने कहा कि ताजमहल हमारी सांस्कृतिक विरासत है, विश्वविख्यात पर्यटन स्थल है। वहीं बीजेपी नेता संगीत सोम के ताज को लेकर दिए गए बयान के बाद से ताज को लेकर विवाद और गरमा गया था।

Hindi News / Lucknow / यूपी पर्यटन के कैलेंडर में होगा ताज, बुकलेट विवाद पर लगेगा विराम!

ट्रेंडिंग वीडियो