scriptप्रत्याशी पूनम गुप्ता के घर से साबुन के गत्ते जब्त, आचार संहिता का केस दर्ज | UP Top News Short News | Patrika News
लखनऊ

प्रत्याशी पूनम गुप्ता के घर से साबुन के गत्ते जब्त, आचार संहिता का केस दर्ज

गोरखपुर जिले के चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी पूनम गुप्ता के घर सोमवार की रात में फ्लाइंग स्क्वॉड ने छापा मारकर करीब 17.5 लाख रुपये का साबुन जब्त किया।

लखनऊMar 02, 2022 / 05:31 pm

Karishma Lalwani

UP Top News Short News

UP Top News Short News

प्रत्याशी पूनम गुप्ता के घर से साबुन के गत्ते जब्त

गोरखपुर. गोरखपुर जिले के चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी पूनम गुप्ता के घर सोमवार की रात में फ्लाइंग स्क्वॉड ने छापा मारकर करीब 17.5 लाख रुपये का साबुन जब्त किया। साबुन गत्तों में रखे गए थे। सेक्टर मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग स्क्वॉड प्रथम ज्ञानेंद्र शुक्ला ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि वे रात में मिली सूचना के आधार पर मौके पर गए थे। वहां मिले सामान को जब्त किया गया। प्रत्याशी के पति ने जो बिल प्रस्तुत किया, उसके अनुसार जब्त माल साढ़े सत्रह लाख रुपये का है। इस मामले में आचार संहिता उल्लंघन का केस भी दर्ज करा दिया गया है।
प्रेमी ने पत्नी के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या

इटावा. खरदूली गांव के रहने वाले रामवीर सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट कराई कि उनकी बेटी सुहागिनी 7 फरवरी को घर से निकली थी, जिसके बाद वो घर नहीं लौटी। जिसके बाद वैदपुरा थाना पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच करते हुए मोहन, उसकी पत्नी और एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी मोहन ने अपनी पत्नी और दोस्त के साथ मिलकर सुहागिनी का गला घोंट कर पहले हत्या की और फिर चाकू से सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया।
यह भी पढ़ें

पूर्व केंद्रीय मंत्री की कार से टकराए युवक की मौत, रिपोर्ट दर्ज

ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में उग्र हुए सैकड़ों छात्र

प्रयागराज. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बुधवार को भारी हंगामा हो गया। ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में सैकड़ों छात्रों ने उग्र तेवर अपनाते हुए विश्वविद्यालय के सभी गेट पर ताला जड़ दिया है जिससे अंदर से बाहर और बाहर से अंदर आना-जाना ठप हो गया। छात्रों का कहना है कि 22 मार्च से होने वाली परीक्षा ऑनलाइन होनी चाहिए क्योंकि कोरोना काल में पढ़ाई भी ऑनलाइन हो रही थी। अगर अब भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी मांग की अनदेखी की तो बवाल और बढ़ सकता है क्योंकि यह तो इवि प्रशासन की सरासर मनमानी है। नारे लगाते हुए छात्रों ने विवि के सभी गेट में ताला लगाया तो उस वक्त कुलपति तो बाहर थीं लेकिन बाकी तमाम अधिकारी और प्रोफेसर परिसर में मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें

सड़क के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, विधायक ने मांगी दो दिन में समस्या ठीक करने की मोहलत

बीएचयू अस्पताल में बढ़ी फीस पर छात्रों का हंगामा

वाराणसी. वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल में बढ़ रही जांच फीस को लेकर छात्रों ने आज पुरजोर विरोध किया। आगबबूला हुए छात्रों ने आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. बीआर मित्तल और मेडिकल सुप्रीटेंडेंट प्रो. केके गुप्ता के ऑफिस का घेराव कर तत्काल अतिरिक्त शुल्क हटाने की बात उठाई।छात्रों की ओर से मेडिकल सुप्रीटेंडेंट और आईएमएस के निदेशक को एक ज्ञापन देकर जल्द से जल्द बढ़ी फीस को वापस लेने की बात कही गई। शोध छात्र मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही अस्पताल प्रशासन ने अल्ट्रासाउंड, एमआरआई, कलर डॉप्लर बैरियम स्टडी, सोनोग्राफी आदि जांच के दाम दो से तीन गुना तब बढ़ा दिया गया है।

Hindi News / Lucknow / प्रत्याशी पूनम गुप्ता के घर से साबुन के गत्ते जब्त, आचार संहिता का केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो