scriptज्ञानवापी मस्जिद में मां श्रृंगार गौरी के पूजन को लेकर कोर्ट पहुंचीं महिलाएं; यूपी खनन विभाग को 240 करोड़ रुपये का नुकसान | UP Top Five News Today 20 August 2021 | Patrika News
लखनऊ

ज्ञानवापी मस्जिद में मां श्रृंगार गौरी के पूजन को लेकर कोर्ट पहुंचीं महिलाएं; यूपी खनन विभाग को 240 करोड़ रुपये का नुकसान

यूपी की अब तक की बड़ी खबरें।

लखनऊAug 20, 2021 / 08:27 am

नितिन श्रीवास्तव

ज्ञानवापी मस्जिद में मां श्रृंगार गौरी के पूजन को लेकर कोर्ट पहुंचीं महिलाएं; छठा निकाह करने जा रहा पूर्व मंत्री हुआ गिरफ्तार

ज्ञानवापी मस्जिद में मां श्रृंगार गौरी के पूजन को लेकर कोर्ट पहुंचीं महिलाएं; छठा निकाह करने जा रहा पूर्व मंत्री हुआ गिरफ्तार

लखनऊ. पत्रिका उत्तर प्रदेश का सभी पाठकों को सुबह सुबह का नमस्कार। आप सभी स्वस्थ्य रहें। खुश रहें। आपका दिन शुभ हो। दिन की शुरुआत से पहले आइए जान लेते हैं यूपी की आज की प्रमुख खबरें।
– धर्म नगरी वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद में मां श्रृंगार गौरी के पूजन को लेकर महिलाएं पहुंचीं कोर्ट, UP सरकार से मांगा जवाब

वाराणसी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद का विवाद अभी सुलझा ही नहीं था कि एक दूसरे मंदिर का मामला सामने आ गया है। यह मंदिर बाबा श्री काशी विश्वनाथ के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में है, जिसे सभी मां श्रृंगार गौरी के नाम से जानते हैं। इस मंदिर का विवाद वर्ष 1992 में सामने आया था। इन दिनों यह मंदिर फिर से चर्चा में है। दरअसल, इस मंदिर को संरक्षित करने और प्रतिदिन आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन-पूजन के लिए खोले जाने को लेकर काशी की महिलाओं ने वाराणसी के सिविल कोर्ट (सीनियर डिवीजन) में याचिका दाखिल की है।
– बलरामपुर में राप्ती नदी ने धारण किया विकराल रूप, बाढ़ में बह गया 3 करोड़ से बना तटबंध, कई गांव हुए जलमग्न

बलरामपुर में राप्ती नदी का रौद्र रूप दिखाई पड़ रहा है। महरी गांव को कटान से रोकने के लिए बनाए गए तटबंध को राप्ती नदी ने अपने आगोश में ले लिया है। वर्षा ऋतु के पूर्व 3 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से महरी गांव को कटान से बचाने के लिए यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया था, लेकिन राप्ती नदी में आई पहली बाढ ने ही सिंचाई विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है।
– यूपी खनन विभाग को 240 करोड़ रुपये का नुकसान, सीएजी रिपोर्ट में खुलासा, दो हजार से ज्यादा मामलों में मिली अनियमितता

अधिकारियों की लापरवाही के चलते भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में सरकार को 239।91 करोड़ रुपये की चपत लगी है। भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक (सीएजी) की 20 दफ्तरों में हुई नमूना जांच में 2169 मामलों में अनियमितता मिली है। यह मामले वर्ष 2018-19 के दौरान के हैं। सीएजी की यह रिपोर्ट बुधवार को विधानमंडल में पेश की गई। सीएजी ने जिन प्रमुख मामलों में आपत्ति जताई है, उनमें रायल्टी न वसूलने या कम वसूलने के कारण 22।49 करोड़, पट्टा विलेखों पर स्टांप शुल्क कम लगाने के कारण 5।24 करोड़, जुर्माना न लगाने के कारण 1।73 करोड़, खनिजों के मूल्य की वसूली न करने के कारण 168।96 करोड़ व अन्य अनियमितताओं के कारण 41।49 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
– त्रिपल तलाक के आरोपी पूर्व मंत्री चौधरी बशीर गिरफ्तार, पत्नी ने लगाया छठे निकाह का आरोप, जमानत याचिका खारिज

उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना मंटोला में दर्ज पत्नी को तीन तलाक देने के मुकदमे में आरोपी पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। छह शादियां कर चुके चौधरी बशीर के खिलाफ 31 जुलाई को उसकी पत्नी नगमा ने मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मामले में बशीर फरार चल रहे थे। उन्होंने अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की थी, जो कि खारिज हो गई थी।
– बाराबंकी में 125 रुपए में कोरोना वैक्सीन लगा रहा था झोलाछाप-ग‍िरफ्तार, डोज देने वाले लखनऊ का युवक

बाराबंकी के सीएचसी सतरिख के गोछौरा गांव में झोलाछाप अपनी दुकान पर कोरोनारोधी टीका लगा रहा था। जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दुकान पर छापा मारकर उसे पकड़ा। मौके पर छह कार्ड बरामद हुए हैं। झोलाछाप ने वैक्सीन लगाने की बात स्वीकार की है। उधर, सीएमओ रामजी वर्मा ने प्रकरण की जांच कर मुकदमा कराने की बात कही है।

Hindi News / Lucknow / ज्ञानवापी मस्जिद में मां श्रृंगार गौरी के पूजन को लेकर कोर्ट पहुंचीं महिलाएं; यूपी खनन विभाग को 240 करोड़ रुपये का नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो