scriptUP Rains: उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में बरसेंगे बादल, अगले 5 दिन हो सकती है बारिश | UP rains Clouds will rain in these Uttar Pradesh for 5 days know weather update | Patrika News
लखनऊ

UP Rains: उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में बरसेंगे बादल, अगले 5 दिन हो सकती है बारिश

UP Rains: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क रहने और उमस के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है। कई जगहों पर अच्छी बारिश दर्ज की गई है। अब प्रदेश के इन जिलों में 6 अगस्त तक बारिश जारी रहेगा।

लखनऊOct 24, 2024 / 04:59 pm

Prateek Pandey

UP Rains

UP Rains

UP Rains: यूपी में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है। अगले 5 दिनों तक झमाझम बारिश होने का आसार जताए गए हैं। कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश भी संभवना जताई गई है।

48 घंटे तक जारी रुक-रुक कर होगी बारिश

मौसम विज्ञान विभाग, लखनऊ ने उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और कुछ जगहों पर भारी बारिश और कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में यह सिलसिला अगले 48 घंटे तक चलता रहेगा। ऐसे में कुछ इलाकों में तेज हवा चलने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

किन-किन जिलों में होगी बारिश

प्रदेश के कुछ जिले जैसे बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर और इसके आसपास के इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर जनपद में मुसलाधार बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
यह भी पढ़ें

दशाश्वमेध घाट पर बदल गया आरती का स्थान, गंगा आरती में शामिल होने के पहले ले लें यह जानकारी

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार ने जानकारी दी कि मानसून ट्रफ समुद्र तल से जैसलमेर, अजमेर, ग्वालियर, चुर्क, बालासोर से होकर गुजर रही है। यहां से दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जा रही है जो कि समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैली हुई है। इसकी वजह से प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में 48 घंटे तक कई स्थानों पर भारी बारिश तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना बन रही है। अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में बड़ा परिवर्तन नहीं होगा।

Hindi News / Lucknow / UP Rains: उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में बरसेंगे बादल, अगले 5 दिन हो सकती है बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो