scriptUP Politics: सपा सांसद ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप: कटेहरी उपचुनाव में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में धांधली का दावा | UP Politics: SP MP Accuses Police of Intimidation During By-Election in Muslim-Dominated Areas | Patrika News
लखनऊ

UP Politics: सपा सांसद ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप: कटेहरी उपचुनाव में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में धांधली का दावा

UP Politics: सांसद लालजी वर्मा का बयान: ‘सीओ बने बीजेपी के एजेंट,’ वोटिंग प्रक्रिया में बाधा: सोशल मीडिया पर वीडियो और विरोध प्रदर्शनों का जोर। Social Media Outcry Over Police Actions in Ambedkar Nagar

लखनऊNov 21, 2024 / 08:50 am

Ritesh Singh

SP MP Calls CO a BJP Agent, Warns of Mass Protest Against Intimidation

SP MP Calls CO a BJP Agent, Warns of Mass Protest Against Intimidation

UP Politics: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के दौरान पुलिस पर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मतदाताओं को मतदान से रोकने और धमकाने के गंभीर आरोप लगाए गए। सपा सांसद लालजी वर्मा ने पुलिस पर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों ने कई पुरुष और महिला मतदाताओं को वोट डालने से रोका और घर वापस लौटने पर मजबूर किया।
यह भी पढ़ें

UP Excise Policy: शराब विक्रेता एसोसिएशन की मांग: अंग्रेजी शराब और बीयर कोटे की पुरानी व्यवस्था बहाल हो 

पुलिस की ज्यादती पर शिकायत

अलनपुर, इल्तिफातगंज और मिझौड़ा जैसे इलाकों में मतदाताओं ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी घरों में घुसकर लोगों को मतदान केंद्र तक जाने से रोक रहे हैं। कुछ महिलाओं ने बताया कि पुलिस उन्हें धमकाकर वापस भेज रही है। सोशल मीडिया पर इन घटनाओं के कई वीडियो वायरल हुए, जिनमें मतदाता अपनी बात रखते दिखे।

सोशल मीडिया पर मामला गर्माया

शिकायतों ने जब तूल पकड़ा, तो चुनाव अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन उनके हटते ही पुलिस की कथित मनमानी फिर से शुरू होने की बात सामने आई। मिझौड़ा में महिलाओं ने पुलिस का विरोध करते हुए धरने की चेतावनी दी, जिसके बाद पुलिस का दबाव कम हुआ।
यह भी पढ़ें

UP Tourism: दिसंबर 2026 में उत्तर प्रदेश को मिलेगा देश का पहला नाइट सफारी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा

सांसद का तीखा बयान

सपा सांसद लालजी वर्मा ने सुल्तानपुर के दोस्तपुर थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी को मतदाताओं को धमकाने से बाज आने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर पुलिसकर्मी नहीं रुके, तो वे हजारों समर्थकों के साथ धरना देंगे। सांसद ने सीओ को बीजेपी एजेंट करार देते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

चुनाव आयोग से शिकायत 

सांसद ने चुनाव आयोग को घटना की जानकारी देते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो बयान भी टैग किए, जिनमें मतदाता पुलिस की ज्यादतियों का खुलासा कर रहे थे।
यह भी पढ़ें

 UP Politics: फूलपुर उपचुनाव: 2027 की सरकार बनाने की बुनियाद – धर्मेंद्र यादव

कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में पुलिस की कथित ज्यादतियों ने सपा और प्रशासन के बीच टकराव को और बढ़ा दिया है। मतदाता अधिकारों की रक्षा और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की मांग ने सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में एक नई बहस छेड़ दी है।

Hindi News / Lucknow / UP Politics: सपा सांसद ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप: कटेहरी उपचुनाव में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में धांधली का दावा

ट्रेंडिंग वीडियो