scriptUP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव की अंतिम चरण का नामांकन पूरा, 4 मई को पहले चरण का मतदान | Up nikay chunav second phase nomination last day mondey | Patrika News
लखनऊ

UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव की अंतिम चरण का नामांकन पूरा, 4 मई को पहले चरण का मतदान

UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के अंतिम चरण की नामांकन प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो गई। मतदान 11 मई को होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे।

लखनऊApr 25, 2023 / 12:49 pm

Anand Shukla

nikay_chunav.jpg

दूसरे चरण के 16,847 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा।

निकाय चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। निकाय चुनाव की दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया का कल यानी सोमवार को आखिरी दिन था। अंतिम यानी दूसरे चरण की 16,847 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। वहीं पहले चरण में 44,361 प्रत्याशी पहले ही मैदान में उतर चुके हैं।
दूसरे चरण में महापौर पद 57, नगर निगम पार्षद 2397, नगर पालिका अध्यक्ष 1704 और सदस्य 6070, नगर पंचायत अध्यक्ष 639 और सदस्य 5980 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

यह भी पढ़ें

Nikay Chunav 2023: कौन हैं लखनऊ से सपा की मेयर कैंडिडेट वंदना मिश्रा? जिनको मिली BJP के गढ़ को ढहाने की चुनौती

13 मई को आएंगे नतीजे
दूसरे चरण में कुल 38 जिलों में मतदान होगा। इस चरण के लिए मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 28 अप्रैल को चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। 11 मई को मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 4 मई को है। दोनों चरण के नतीजे 13 मई को आएंगे।

Hindi News / Lucknow / UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव की अंतिम चरण का नामांकन पूरा, 4 मई को पहले चरण का मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो