scriptयूपी में गठित हुआ पिछड़ा वर्ग आयोग, पूर्व सांसद राजेश वर्मा बने अध्यक्ष | UP News Backward Classes Commission formed in UP former MP Rajesh Verma becomes chairman | Patrika News
लखनऊ

यूपी में गठित हुआ पिछड़ा वर्ग आयोग, पूर्व सांसद राजेश वर्मा बने अध्यक्ष

UP News: उत्तर प्रदेश में पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन हुआ है, जिसका अध्यक्ष सीतापुर के पूर्व सांसद राजेश वर्मा को बनाया गया है।

लखनऊAug 31, 2024 / 09:30 am

Sanjana Singh

up news

up news

UP News: उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर दिया गया। पूर्व सांसद राजेश वर्मा को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि आयोग में दो उपाध्यक्ष और 24 सदस्यों को भी नामित किया गया है। राज्यपाल की स्वीकृति के बाद इन नामों की घोषणा की गई। इन सभी का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से एक वर्ष तक रहेगा। 
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा ने शुक्रवार को आयोग के गठन का आदेश जारी किया। जारी सूची के अनुसार मिर्जापुर के सोहन लाल श्रीमाली व रामपुर के सूर्य प्रकाश पाल को आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। 
यह भी पढ़ें

31 अगस्त को स्कूल-कॉलेज में छुट्टी की घोषणा, जानें आखिर क्या है वजह

यहां देखें 24 सदस्यों की पूरी लिस्ट

इसके साथ ही चंदौली के सत्येंद्र कुमार बारी, सहारनपुर के मेवालाल पवार, अयोध्या के वायुदेव मौर्य, कुशीनगर के फूलबदन कुशवाहा, मऊ के विनोद यादव, चंदौली के शिव मंगल बियार, कानपुर के अशोक सिंह, गोरखपुर के चिरंजीव चौरसिया, झांसी के कुलदीप विश्वकर्मा, लखनऊ के लक्ष्मण सिंह, गाजीपुर के डॉ. मुरहू राजभर, सुल्तानपुर के घनश्याम चौहान, गोरखपुर के आरडी सिंह, महराजगंज के जनार्दन गुप्ता, जालौन के बाबा बालक, शामली के रमेश कश्यप व प्रमोद सैनी, सीतापुर के करुणा शंकर पटेल, गोरखपुर के रवींद्र मणि, लखनऊ के रामशंकर साहू व विनोद सिंह, कानपुर की ऋचा राजपूत तथा प्रयागराज के रामकृष्ण सिंह पटेल को आयोग का सदस्य बनाया गया है।
up news
up news

Hindi News/ Lucknow / यूपी में गठित हुआ पिछड़ा वर्ग आयोग, पूर्व सांसद राजेश वर्मा बने अध्यक्ष

ट्रेंडिंग वीडियो