लखनऊ

कोरोनाः यूपी में दो लाख पार संक्रमितों की संख्या, एक और मंत्री व दो भाजपा सांसद की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

यूपी में कोरोना (coronavirus in UP) का कहर जारी है। बुधवार को प्रदेश भर में कोरोना (Corona update) के रिकॉर्ड 5,898 नए मामले सामने आए हैं।

लखनऊAug 26, 2020 / 04:24 pm

Abhishek Gupta

Corona update UP

लखनऊ. यूपी में कोरोना (coronavirus in UP) का कहर जारी है। बुधवार को प्रदेश भर में कोरोना (Corona update) के रिकॉर्ड 5,898 नए मामले सामने आए हैं। जिसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या दो लाख पार हो गई है। अब तक 202,979 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अगस्त माह की 4 तारीख को ही यूपी में एक लाख का आंकड़ा पार हुआ था, वहीं अगले एक लाख मामले आने में केवल 22 दिन लगे हैं। साफ तौर पर कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। प्रतिदिन औसतन 5000 मामले सामने आ रहे हैं, तो वहीं 60-70 लोगों की कोरोना से जान भी जा रही है। बुधवार को यूपी सरकार में एक और मंत्री व दो सांसद कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- लखनऊ में हुआ भीषण सड़क हादसा, दो बसों की हुई जोरदार टक्कर, 6 की मौत, 8 घायल

प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupnedra Singh Chaudhary), लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से भाजपा सांसद कौशल किशोर (Kaushal Kishore), बाराबंकी से सांसद उपेंद्र सिंह रावत की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों ने खुद इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी है। भूपेंद्र सिंह चौधरी ने लिखा कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर कोविड-19 का टेस्ट करवाया तो मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मंत्री ने आग्रह किया कि हाल के दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वह आईसोलेट होकर खुद की कोरोना जांच करवा लें। भूपेंद्र से पहले 11 मंत्रियों कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वही दो मंत्री चेतन चौहान व कमला रानी वरुण का कोरोना के कारण निधन हो चुका है।
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने घोषित किए एक जिलाध्यक्ष, दो महासचिव व एक महानगर अध्यक्ष

यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन के अनुसार एक्टिव केसों की कुल संख्या 51,317 है। वहीं पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोग 1,48,562 हैं। मंगलवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 1,44,802 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 49,41,679 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।
यह मंत्री भी हो चुके हैं संक्रमित-

बीते सप्ताह ही प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। साथ ही यूपी सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। वही स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी और श्रम निर्माण एवं परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।

Hindi News / Lucknow / कोरोनाः यूपी में दो लाख पार संक्रमितों की संख्या, एक और मंत्री व दो भाजपा सांसद की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.