scriptतीन महीने में प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का योगी सरकार का निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई | UP Government order to make the state's roads pothole free in 3 months | Patrika News
लखनऊ

तीन महीने में प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का योगी सरकार का निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

UP Government order to make the state’s roads pothol free- यूपी सरकार (UP Government) ने यूपी की सड़कों को साफ और गड्ढा मुक्त बनाने के लिए 15 सितंबर से अभियान का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागों को गांव और शहर दोनों जगह की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए तीन महीने का समय दिया है। le free in 3 months-

लखनऊSep 13, 2021 / 02:32 pm

Karishma Lalwani

UP Government order to make the state's roads pothol free

UP Government order to make the state’s roads pothol free

लखनऊ. UP Government order to make the state’s roads pothole free in 3 months. यूपी सरकार (UP Government) ने यूपी की सड़कों को साफ और गड्ढा मुक्त बनाने के लिए 15 सितंबर से अभियान का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागों को गांव और शहर दोनों जगह की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए तीन महीने का समय दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की मरम्मत कार्य सम्बन्धित विभाग तीन नवंबर यानी 15 नवम्बर, 2021 तक हर हाल में पूरा करें। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।
गुणवत्ता का रखें ध्यान

सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि सड़कों की मरम्मत व गड्ढा मुक्ति अभियान में मानक के अनुसार गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इनसे सम्बन्धित कार्यों में किसी भी प्रकार की शिकायत या गुणवत्ता में कमी नहीं मिलनी चाहिए। ऐसा होने पर दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।” इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि मरम्मत, गड्ढा मुक्ति तथा सड़क निर्माण कार्यों के भुगतान की कार्यवाही में विलम्ब न हो। सड़कों के निर्माण में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यदायी संस्था व ठेकेदार समयबद्ध व गुणवत्तापरक ढंग से कार्यों को पूरा करें।

Hindi News / Lucknow / तीन महीने में प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का योगी सरकार का निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो