scriptयूपी सरकार का परिषदीय शिक्षकों को तोहफा, इन आठ मानकों को पूरा किया तो होगा तबादला | UP government gift teachers if these eight standards are met they will be transferred in city school | Patrika News
लखनऊ

यूपी सरकार का परिषदीय शिक्षकों को तोहफा, इन आठ मानकों को पूरा किया तो होगा तबादला

UP government gift teachers यूपी सरकार शिक्षकों को एक बड़ा तोहफा दे रही है। अब ग्रामीण क्षेत्रों के परिषदीय स्कूलों में पढ़ा रहे सहायक अध्यापकों का तबादला नगर क्षेत्र के स्कूलों में किया जाएगा।
 
 
 

लखनऊOct 29, 2022 / 12:32 pm

Sanjay Kumar Srivastava

cm_yogi_will_come_tomorrow_to_give_a_gift_of_406_crore_to_aligarh_know_the_schedule.png

अलीगढ़ को 406 करोड़ की सौगात देने कल आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी सरकार शिक्षकों को एक बड़ा तोहफा दे रही है। अब ग्रामीण क्षेत्रों के परिषदीय स्कूलों में पढ़ा रहे सहायक अध्यापकों का तबादला नगर क्षेत्र के स्कूलों में किया जाएगा। इसका लाभ सिर्फ उन शिक्षकों को ही मिलेगा जिन्होंने ग्रामीण परिषदीय स्कूलों में 10 वर्ष तक की नौकरी पूरी कर ली है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों से नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में स्थानांतरण के लिए आठ मानक तय किए गए हैं। जिनके आधार पर मेरिट तय की जाएगी। साथ ही पांच सदस्यीय कमेटी गठित की जाएगी। जो यह तय करेगी कि, किस का तबादला होना है या नहीं। एक पोर्टल भी तैयार किया गया है। जल्द आनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे।
अंतर जनपदीय तबादले की प्रक्रिया शीघ्र

यूपी सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी तथा जूनियर हाई स्कूल के सहायक अध्यापकों को ग्रामीण क्षेत्रों के परिषदीय स्कूलों से नगर क्षेत्र के स्कूलों में तबादला करने का फैसला किया है। ग्रामीण क्षेत्रों के परिषदीय स्कूलों में 10 वर्ष तक की सेवा दे चुके सहायक अध्यापकों को ही नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत तय मानक के अनुसार नगर क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 77 प्रतिशत पद और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 40 प्रतिशत तक पद खाली हैं। शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों की सीधी भर्ती पर रोक और लगातार शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने से लगातार स्थिति खराब हो रही है। अंतर जनपदीय तबादले की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
यह भी पढ़े – Schools Teachers Gift : सेवानिवृत्त शिक्षकों को फिर से नौकरी देगी यूपी सरकार

कम शिक्षक आवेदन के पात्र नहीं

ग्रामीण क्षेत्रों के उन स्कूलों में जहां सिर्फ दो या उससे कम शिक्षक हैं, उस स्कूल के शिक्षक इस प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। महिलाओं, दिव्यांगों व असाध्य रोगी शिक्षकों को स्थानांतरण में वरीयता दी जाएगी।
यह भी पढ़े – अब रूबी आसिफ खान रखेंगी छठ महापर्व पर व्रत कहा, कट्टरपंथियों से जान का खतरा

आनलाइन आवेदन शीघ्र मांगे जाएंगे

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। एनआइसी के तैयार पोर्टल से अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए जल्द ही आनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। जिलों में स्थानांतरण के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी गठित की जाएगी। इसमें मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष होंगे, बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य-सचिव और जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य व बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी को सदस्य बनाया गया है।
तबादले के लिए बनेगी मेरिट

तबादला मेरिट के आधार पर तय किया जाएगा। इसके लिए आठ मानक बनाए गए हैं। इन्हीं आठ मानकों के आधार पर मेरिट तय की जाएगी। शिक्षक को सेवा के प्रत्येक वर्ष पूर्ण करने पर एक अंक मिलेगा। इसके अधिकतम 15 अंक होंगे। असाध्य रोगों से ग्रस्त शिक्षक स्वयं या उनके पति व अविवाहित बच्चे हैं तो 15 अंक, शिक्षक स्वयं दिव्यांग है या उनके पति व अविवाहित बच्चे दिव्यांग हैं तो 10 अंक, ऐसे शिक्षक जिनके पति या पत्नी सेना व अर्द्धसैनिक बलों में तैनात हैं तो 10 अंक, एकल अभिभावक होने पर 10 अंक, अध्यापक अगर महिला है तो पांच अंक, राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले अध्यापकों को पांच अंक व राज्य स्तरीय पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को तीन अंक दिए जाएंगे।
नगर क्षेत्रों के स्कूलों में 13,349 पद रिक्त

यूपी के नगर क्षेत्रों के कुल 3,906 प्राथमिक स्कूलों में 4.29 लाख छात्र पढ़ते हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कुल 14,939 शिक्षक होने चाहिए पर 3,390 शिक्षक ही हैं। ऐसे में नगर क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलों में 11,549 शिक्षकों की कमी है। नगर क्षेत्र के कुल 1,198 उच्च प्राथमिक स्कूलों में 1.08 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं। मानक के अनुसार 4,430 शिक्षक होने चाहिए लेकिन सिर्फ 2,630 शिक्षक ही हैं। ऐसे में उच्च प्राथमिक स्कूलों में 1,800 पद खाली हैं। प्राथमिक स्कूलों व उच्च प्राथमिक स्कूलों दोनों को मिलाकर कुल 13,349 शिक्षकों की जरूरत है।

Hindi News / Lucknow / यूपी सरकार का परिषदीय शिक्षकों को तोहफा, इन आठ मानकों को पूरा किया तो होगा तबादला

ट्रेंडिंग वीडियो