बाढ़ से 17 मौतें, 11 जिले अब भी बाढ़ की चपेट में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार का भी आदेश दिया है। इसके साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टीमें बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में तैनात कर दी गई हैं ताकि राहत कार्यों में किसी तरह की रुकावट न आए।
बाढ़ प्रभावित इलाकों में बढ़ी राहत टीमें
बाढ़ के कारण प्रदेश के कुल 37 जिलों में से फिलहाल 11 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। अब तक बाढ़ से 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3,056 मकानों को नुकसान पहुंचा है। सरकार ने प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। फर्रुखाबाद, गोंडा, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, जालौन, सीतापुर, बांदा, और पीलीभीत में एनडीआरएफ और पीएसी की टीमें तैनात की गई हैं, जो राहत कार्यों में जुटी हैं।