हड़ताल कर रहे सभी कर्मचारियों की जाएगी नौकरी!
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बताया है कि 1332 संविदा कर्मियों को 24 घंटों में बर्खास्त किया गया है। उनका कहना है कि हड़ताल जारी रही तो हजारों की तादाद में कर्मचारियों की नौकरी खत्म की जा सकती है।
बिजली कर्मचारी CM योगी से मिलकर भी नहीं माने, हड़ताल जारी रही तो फिर आगे क्या होगा?
सरकार नए लोगों की करेगी भर्ती
एके शर्मा ने चेतावनी देते हुए कर्मचारियों को काम पर लौटने के लिए कहा है। शर्मा ने साफ कर दिया है कि बिजली आपूर्ति सुचारू रखना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार ने बर्खास्त संविदाकर्मियों की जगह प्रौद्योगिकी संस्थानों यानी ITI और पॉलीटेक्निक के छात्रों की संविदाकर्मी के रूप में नौकरी दी जाएगी। इसके लिए स्टूडेंट्स को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।