scriptUttar Pradesh Assembly Elections 2022: मुस्लिम वोटों को लेकर सियायत तेज, अपने-अपने पाले में करने की होड़ | up elections 2022 Muslim Voters in Uttar Pradesh Strong on 125 Seats | Patrika News
लखनऊ

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: मुस्लिम वोटों को लेकर सियायत तेज, अपने-अपने पाले में करने की होड़

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: यूपी में वोट बैंक- 125 सीटों पर मुसलमान मतदाता निर्णायक स्थिति में

लखनऊJul 27, 2021 / 06:18 pm

रफतउद्दीन फरीद

muslim politics

मुस्लिम पॉलिटिक्स

मो. रफत फरीदी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ.

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर में सभी दलों ने अपने-अपने वोट बैंक को सहेजना शुरू कर दिया है। यूपी में 20 फीसदी मुस्लिम वोट बैंक है उन्हें लुभाने की सियासत शुरू हो चुकी है। सूबे की मुस्लिम सियासत में असद्दुदीन ओवैसी के रूप में नया अवतार हुआ है। प्रदेश की करीब 403 विधानसभा सीटों में से करीब 125 विधानसभा सीटों पर अल्पसंख्यक वोट नतीजों में अहम भूमिका निभाते हैं। यही वजह है कि चुनाव नजदीक आते ही मुस्लिम वोट को अपने पाले में लाने के लिए राजनीतिक दलों में होड़ सी मच जाती है। यह अलग बात है कि मुस्लिम वोटर्स चुनाव में चर्चा का विषय तो बनते हैं, लेकिन जातीय ध्रुवीकरण के बीच इनके मूल मुद्दे कहीं खो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें- Nishad Party: छोटे दलों की बड़ी कहानी- निषाद पार्टी के चलते 25 साल बाद गोरखपुर हारी थी बीजेपी लखनऊ2 दिन पहले


उत्तर प्रदेश की करीब 25 करोड़ आबादी में 20 प्रतिशत के आसपास मुस्लिम हैं। 403 विधानसभा सीटों में से 125 से 130 सीटें ऐसी हैं जहां मुस्लिम वोट निर्णायक हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तराई, और पूर्वी यूपी में कई सीटें ऐसी हैं जहां मुस्लिम वोटर्स करीब 20 प्रतिशत के आसपास हैं। बिजनौर, मेरठ व आसपास के जिले, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर की बेहट, रामपुर, मुरादाबाद, देवबंद, गंगोह, हापुड़ बागपत, आजमगढ़ मऊ, आदि सीटों पर मुस्लिम वोट अच्छी-खासी तादाद में हैं।

इसे भी पढ़ें- Uttar Pradesh Assembly election 2022 : नीले से भगवा हुआ बसपा का रंग, ‘कांशी’ के संग जुड़े राम-परशुराम


हर दल में मुस्लिम नुमाइंदगी

जहां तक नुमाइंदगी का सवाल है तो सपा में आजम खान व अहमद हसन, कांग्रेस में सलमान खुर्शीद, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, बसपा में अफजाल अंसारी, मुख्तार अंसारी जैसे बड़े मुस्लिम नेता हैं। एआईएमआईएम ने यूपी में इंट्री भले की है लेकिन उसके पास चेहरा ओवैसी के अलावा कोई नहीं है। मुस्लिमों में यूं तो कई धार्मिक संगठन हैं, लेकिन उनकी राजनीतिक असर कुछ खास नहीं। पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत उलेमा जैसे संगठन भी खुलकर नहीं आते और खुद को गैर राजनीतिक बताना पसंद करते हैं।

इसे भी पढ़ें- AIMIM के चुनाव लड़ने पर यूपी की सियासत में बड़ा उलटफेर संभव


दशकों पुराने मुद्दे

मुस्लिमों के मुद्दे आज भी वही हैं जो दो-तीन दशक पहले थे। शिक्षा और रोजगार और सामाजिक न्याय सबसे बड़ा मुद्दा है। इसी आधार पर यह बंटते या एकजुट होते हैं।

इसे भी पढ़ें- Uttar Pradesh Assembly election 2022 : इस खास रणनीति से यूपी चुनाव में 300 प्लस सीटों का लक्ष्य हासिल करेगी बीजेपी


2022 में किधर जाएगा मुस्लिम वोटर?

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सपा-बसपा खुद को भाजपा का मजबूत विकल्प के तौर पर पेश करने की कवायद कर रही हैं। दोनों ही दलों का फोकस अपने पारम्परिक वोटर्स के साथ ही ब्राह्मण और गैर यादव ओबीसी पर है। ओवैसी भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो 2022 के विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटर उसे ही वोट करेगा जो बीजेपी के मुख्य मुकाबले में होगा।

 

यूपी विधानसभा में मुस्लिम विधायक

सालविधायकों की संख्या
2017 में

23 विधायक
2012 में

64 विधायक
2007 में

56 विधायक
2002 में

64 विधायक
1996 में

38 विधायक
1993 में28 विधायक

इसे भी पढ़ें- Uttar Pradesh Assembly Election 2022 : संघ व भाजपा की हर बैठक में अब यूपी चुनाव ही मुद्दा, सत्ता-संगठन में हो सकता है बड़ा बदलाव

Hindi News / Lucknow / Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: मुस्लिम वोटों को लेकर सियायत तेज, अपने-अपने पाले में करने की होड़

ट्रेंडिंग वीडियो