BJP स्टार प्रचारक लिस्ट में 30 नाम 1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 गृह अमित शाह 3 स्मृति ईरानी 4 मुख्तार अब्बास नक़वी 5 हेमा मालिनी 6 जेपी नड़ड़ा
7 राजनाथ सिंह 8 नितिन गडकरी 9 स्वतंत्र देव सिंह 10 धर्मेंद्र प्रधान 11 योगी आदित्यनाथ 12 राधा मोहन सिंह 13 केशव मौर्य 14 दिनेश शर्मा 15 संजीव बाल्यान
16 जसवंत सैनी 17 अशोक कटारिया 18 सुरेन्द्र नागर 19 वीके सिंह 20 भूपेंद्र सिंह 21 बीएल वर्मा 22 राजवीर सिंह राजू भैया 23 एसपी सिंह बघेल
24 साध्वी निरंजन ज्योति 25 काँता कर्दम 26 रजनीकान्त माहेश्वरी 27 मोहित बेनीवाल 28 धर्मेंद्र कश्यप 29 जेपीएस राठौर 30 भोला सिंह खटीक UP पह्ले चरण में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीट
UP Assembly Elections में पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस बार नामांकन ऑनलाइन भी किए जा सकते हैं. पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों के लिए मतदान होगा. इनमें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 9 सीटें भी शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए नोटिफिकेशन 14 जनवरी को जारी की जाएगी. उम्मीदवार 21 जनवरी तक अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे. जमा किए गए नामांकन पत्रों की जांच जबकि 24 जनवरी तक होगी. उम्मीदवार 27 जनवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को कराया जाएगा. वहीं भाजपा ने अपने सभी केन्द्रों पर ऐसे प्रभारियों की नियुक्ति भी की है। जो इसकी पुष्टि करेंगे कि प्रत्याशी के साथ आने वाले कोविड नियम का पालन करें। साथ ही वैक्सीन भी लगवाएँ।
Yogi Adityanath और Keshav Maurya यूपी के चुनाव में अभी फेज 1 से जुड़े हुए लोगों के टिकट की ही घोषणा हुई है। इनके अलावा अभी तक पहले फेज के अलावा सिर्फ डिप्टी सीएम केशव मौर्य और सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए ही टिकट की घोषणा की है। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे। तो केशव मौर्य कौशांबी जिले की सिराथु से चुनाव लड़ेंगे।